निवाई (टोंक). बरोनी थाने के अंतर्गत गांव हाड़ीकला में पुलिस द्वारा जब्त किए गए अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर को पुलिस से छुड़वाकर ले जाने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. बरोनी थानाधिकारी कैलाश विश्नोई ने बताया कि बुधवार को एसआईटी टीम के साथ अवैध बजरी माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई कर गांव हाड़ीकला में बनास नदी से अवैध बजरी भरकर आ रहे ट्रैक्टर को जब्त किया था.
जब्त किए गए ट्रैक्टर को थाने ले जा रहे है पुलिस कर्मी को पप्पू पुत्र प्रेमलाल जाट उम्र 25 वर्ष निवासी हाड़ी कला सहित तीन-चार लोगों ने ट्रैक्टर को बीच रास्ते में रोक लिया और पुलिस कर्मी द्वारा समझाने के बावजूद भी नहीं माने और ट्रैक्टर को थाने ले जा रहे पुलिस कर्मी को चलते ट्रैक्टर से जबरन उतार लिया. एक व्यक्ति अवैध बजरी से भरा ट्रैक्टर जब्त कर लिया.
यह भी पढ़ें: धौलपुर: बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस का विशेष अभियान, बाइक सवारों और संदिग्ध लोगों से हुई पूछताछ
इस घटना की सूचना और वीडियो वायरल होने पर बरोनी पुलिस ट्रैक्टर छुड़वाने वालों की तलाश में जुट गई. तलाश के दौरान बरोनी पुलिस ने गुरुवार की शाम को पप्पू उर्फ महेंद्र पुत्र प्रेमलाल जाट उम्र 25 वर्ष निवासी हाड़ी कला को गिरफ्तार कर लिया है और छुड़वाएं हुए ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया है. विश्नोई ने यह भी बताया कि उक्त मामले के अन्य आरोपियों की तलाश और जांच जारी है.
यह भी पढ़ें: कोटा: अतिक्रमण पर चला उपखंड प्रशासन का बुलडोजर, चारागाह भूमि को करवाया मुक्त
निवाई बाईपास स्थित राजकीय महाविद्यालय में शुक्रवार को गुरु-शिष्य संवाद कार्यक्रम का आयोजित किया गया. गुरु-शिष्य संवाद कार्यक्रम की संचालिका डॉ.मंजूलता शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. ज्योत्सना श्रीवास्तव ने की. इस दौरान प्राचार्या डॉ. विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वह झिझक छोड़कर अपनी समस्याओं के बारे में शिक्षकों से बातचीत कर उनका समाधान प्राप्त करने का प्रयास करें.
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. विकास नौटियाल ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया. गुरु-शिष्य संवाद के दौरान विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का समाधान शिक्षक वर्ग द्वारा किया गया. अंत में डॉ. प्रभा गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया. इस कार्यक्रम में सभी संकाय सदस्य और विद्यार्थी मौजूद रहे.