टोंक. जिले में 6 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म और स्कूल बेल्ट से गला दबाकर हत्या करने के मामले में खुलासा करते हुए टोंक पुलिस अधीक्षक आदर्श सिंधु ने कहा कि हत्यारे महेंद्र मीणा उर्फ धौल्या ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.
आरोपी नशे का आदी है और उसने दुष्कर्म के बाद मासूम की हत्या कर दी. जिसके बाद वो ट्रक में बैठकर राजस्थान से बाहर भागने की फिराक में था. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी ने नशे की हालत में घटना को अंजाम दिया था.
पढ़ें- 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म मामलाः भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने की विशेष सत्र बुलाने की मांग
वहीं, इस दौरान देवली उनियारा विद्यायक हरीश चंद्र मीणा, मंत्री ममता भूपेश, राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने टोंक पहुंच कर मामले की जानकारी ली और परिवार को ढांढस बधाया.