श्रीगंगानगर. निरोगी राजस्थान अभियान को धरातल पर उतारने के लिए चुने गए स्वास्थ्य मित्र अब हर जिले में ब्रांड एंबेसडर का काम करेंगे. स्वास्थ्य मित्रों का सही चयन प्रदेश के चिकित्सा विभाग के लिए क्रांतिकारी कदम साबित हो सकता है. ऐसे में प्रदेश के सभी राजस्व गांव से एक-एक महिला और पुरुष चयन किया जाएगा. ये स्वास्थ्य मित्र राज्य और केंद्र सरकार की स्वास्थ्य से जुड़ी कल्याणकारी योजनाओं को गांव-गांव ढाणी-ढाणी तक ले जाने का काम करेंगे, ताकि ज्यादा से ज्यादा योजनाओं का लाभ उठा सकें. इनका कार्य लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता लाने और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना भी होगा.
राज्य सरकार के एक वर्ष होने पर मुख्यमंत्री ने निरोगी राजस्थान अभियान की शुरुआत की थी. इसके लिए 27 हजार से ज्यादा लोगों को प्रशिक्षण भी दिया गया था, मगर कोरोना काल के दौरान कुछ महीनों से ये अभियान स्थिर था. लेकिन अब विभाग ने कोरोना की रोकथाम के साथ स्वास्थ्य सेवा से जुड़े अधिकारियों को निरोगी राजस्थान अभियान को गति देने के निर्देश दिए गए हैं.
पढ़ेंः SPECIAL: लॉकडाउन की मार से चौपट मोगरे की फसल, किसानों को मदद की आस
लोग इस अभियान के तहत सुझाव 10 बिंदु पर काम करेंगे तो, उनके बीमार होने की आशंका काफी हद तक कम हो जाएगी और वो कोरोना सहित अन्य बीमारियों का मुकाबला बेहतर तरीके से कर पाएंगे. स्वास्थ्य मित्रों का चयन से योजनाओं को जमीनी स्तर तक ले जाना आसान रहेगा. स्वास्थ्य मित्र आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं के बारे में भी लोगों को जागरूक करेंगे. साथ ही स्वास्थ्य मित्रों के सही चयन से विभाग और समाज को बेहतर परिणाम मिल सकते हैं.