श्रीगंगानगर. जिले में आवारा पशुओं का ताडंव बढ़ता जा रहा है. आए दिन आवारा पशु लोगों पर हमला कर देते है, जिससे लोग घायल हो जाते हैं. जिले में एक ही दिन में लगातार दो घटनाएं सामने आ चुकी हैं. पहला मामला श्रीकरणपुर का है, जहां सोमवार को पर एक सांड ने अपने घर की तरफ जा रहे दादा पोते पर हमला कर दिया. इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है. वहीं, दूसरी घटना अनूपगढ़ क्षेत्र की है. यहां पर एक गोवंश ने एक छोटी बच्ची पर हमला कर दिया. इस घटना में चार साल की बच्ची घायल हो गई.
श्रीकरणपुर की घटना में एक दादा अपने पोते को गोद में उठा कर जा रहा था कि गली में खड़े दो सांडों में से एक ने उन पर हमला कर दिया और सींगों से उठाकर नीचे पटक दिया. इस दौरान दादा नीचे गिर गया, जबकि पोता नाली में जा गिरा. हालांकि, किसी को ज्यादा चोट नहीं आई है. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि आवारा सांड किस तरह से बुजुर्ग को उठाकर पटक देता है.
पढ़ें : उदयपुर में पशु क्रूरता, रोड पर खड़े स्वान को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर...देखें वीडियो
बता दें कि सोमवार को ही अनूपगढ़ क्षेत्र में इसी प्रकार घटना घटित हुई, जिसमें एक गोवंश ने एक छोटी बच्ची पर अटैक कर दिया था. इस घटना में बच्ची घायल हो गई थी. वहीं, जिले में घटित इन दो घटनाओं की वजह से लोगों में नाराजगी है. लोगों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण आवारा पशु गलियों में घुमते हैं. इन पशुओं को नंदीशाला या गौशाला में छोड़ना चाहिए ताकि इनके आंतक से लोगों को राहत मिल सके.