श्रीगंगानगर. राज्य में प्रथम चरण में कोरोना वैक्सीन की डोज देने का सिलसिला शनिवार से आरंभ हो जाएगा. पहले चरण में चिकित्सा विभाग के डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ और आशा सहयोगिनियों को लगने वाली वैक्सीन को लेकर प्रशासन और चिकित्सा विभाग ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में राज्य सरकार की ओर से प्रदेश में पांच संस्थान का चयन किया गया है जिसमें मुख्यमंत्री गहलोत वैब कास्टिंग के ज़रिये लाईव जुड़कर वैक्सीनेशन का शुभारंभ करेंगे.
इसी को लेकर जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा राज्य स्तर से गंगानगर जिले में चयनित वैक्सीन सेंटर सीएचसी सादुलशहर पहुंचे और वैक्सीनेशन के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया. इस दौरान जिला कलेक्टर के साथ सीएमएचओ गिरधारीलाल मेहरडा भी थे. जिला कलेक्टर ने वैक्सीनेशन के लिए चयनित लाभार्थियों से बात की. इसके बाद जिला कलेक्टर ने लाईव वैब कासटिंग सेंटर का जायज़ा लिया. ज़िला कलेक्टर ने सीएचसी का निरीक्षण किया और वहां भर्ती मरीज़ों का हालचाल जाना और उनसे चिकित्सा सुविधाओं के बारे में जानकारी ली.
जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा ने बताया कि प्रथम चरण में स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएँगी जो लगभग 1 हफ़्ते में संपन्न होगी. इसके बाद इसके अनुभव को देखते हुए आगे अन्य 2 चरणों में वैक्सीन लगाई जानी है. तत्पश्चात आमजन के लिए यह वैक्सीन उपलब्ध होगी. जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा ने बताया कि ज़िले में स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाए जाने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. शनिवार को विधिवत रूप से वैक्सीनेशन की शुरुआत की जाएगी. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही राजस्थान कोरोना से मुक्त होगा.