श्रीगंगानगर. करणपुर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. कांग्रेस ने दिवंगत पूर्व विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर के बेटे रूपेंद्र कुन्नर को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. इस विधानसभा सीट पर पांच जनवरी को मतदान होगा और 8 जनवरी को मतगणना होगी.
बता दें कि विधानसभा चुनाव से ठीक पहले करणपुर विधानसभा के प्रत्याशी और विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर का बीमारी के कारण निधन हो गया था. ऐसे में चुनाव आयोग के नियमानुसार चुनाव स्थगित हो गए थे. चुनाव आयोग ने अब 5 जनवरी को चुनाव करवाने के लिए तिथि घोषित की है. चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद अब कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर के बेटे रूपेंद्र कुन्नर को बनाया है.
कांग्रेस के लिए रहेगी बड़ी चुनौती : विधानसभा चुनाव में श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिले में कांग्रेस ने अच्छा प्रदर्शन किया है. श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ की दस सीटों में से कांग्रेस ने छह पर जीत हासिल की है, लेकिन राजस्थान में सरकार भाजपा की बनने जा रही है. ऐसे में कांग्रेस के लिए इस सीट पर जीत हासिल करना काफी चुनौती भरा कार्य रहेगा.
पढ़ें : करणपुर विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा अपडेट, आज से फिर शुरू हुई हलचल
चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार यदि किसी रजिस्टर्ड पार्टी के उम्मीदवार का निधन हो जाता है तो उस विधानसभा सीट पर चुनाव स्थगित कर दिए जाते है. बाद में एक नई तिथि घोषित की जाती है. ऐसे में उस पार्टी को नया उम्मीदवार घोषित करना होता है, लेकिन बाकी पार्टियों के उम्मीदवार पूर्व की भांति ही रहेंगे. करणपुर में भाजपा की ओर से पूर्व मंत्री सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी और आम आदमी पार्टी की ओर से पिरथीपाल सिंह संधू चुनावी मैदान में हैं.
पढ़ें : मोदी-शाह और नड्डा की मौजूदगी में सीएम पद की शपथ लेंगे भजनलाल, एक लाख से ज्यादा लोग बनेंगे साक्षी
यह रहेगा चुनावी कार्यक्रम : जिला कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है. 19 दिसंबर तक नामांकन लिए जा सकेंगे और 20 दिसंबर को संवीक्षा होगी. करणपुर विधानसभा सीट पर 249 मतदान केन्द्रों पर 5 जनवरी को मतदान होगा और 8 जनवरी को जिला मुख्यालय पर मतगणना होगी.