ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर में यूरिया-खाद तस्करी की आशंका को देखते हुए पंजाब बॉर्डर सील - श्रीगंगानगर में खाद की कालाबाजारी

श्रीगंगानगर से सटे हुए पंजाब सीमा के पास के साधुवाली बॉर्डर पर नाकाबंदी कर दी गई है. साथ ही अब इस मार्ग पर गुजरने वाले वाहनों पर कड़ी नजर रखी जाएगी. एसडीएम उम्मेद सिंह रतनू ने साधुवाली चेक पोस्ट पर नाका लगाकर शनिवार रात जांच की. जांच के दौरान 100 बैग यूरिया से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को जप्त कर कृषि विभाग के सुपुर्द किया गया है.

shri ganganagar news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, श्रीगंगानगर न्यूज
यूरिया-खाद तस्करी की आशंका को देखते हुए पंजाब बॉर्डर सील
author img

By

Published : Nov 21, 2020, 10:39 PM IST

श्रीगंगानगर. पंजाब बॉर्डर से होने वाली तस्करी की रोकथाम के लिए प्रशासन सतर्क हो गया है. इसी के तहत श्रीगंगानगर जिले से लगते पंजाब सीमा से सटे साधुवाली बॉर्डर पर नाकाबंदी कर दी गई है. इस मार्ग पर गुजरने वाले वाहनों पर नजर रखी जाएगी. साथ ही एसडीएम उमेद सिंह रतनू को इसका नोडल अधिकारी बनाया गया है. एसडीएम उम्मेद सिंह रतनू ने साधुवाली चेक पोस्ट पर नाका लगाकर शनिवार रात जांच की.

जांच के दौरान 100 बैग यूरिया से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को जप्त कर कृषि विभाग को सुपुर्द किया गया है. जिसके बाद अधिकारियों की ओर से विभिन्न अधिनियम में कार्रवाई की जा रही है. कृषि अधिकारी मटोरिया ने बताया कि पंजाब की ओर खाद न जाए इसको लेकर साधुवाली के अलावा कोठा-पंजाब बॉर्ड-हाकमाबाद लिंक नहर पुल के रास्तों के लिए भी अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है जो राजस्व कार्मिकों व पुलिस के साथ कार्रवाई करेंगे.

वहीं, पंजाब बॉर्डर पर नाकाबंदी करने के बाद हर वाहन पर नजर रखी जा रही है. पंजाब बॉर्डर के माध्यम से यूरिया-खाद की तस्करी भारी मात्रा में होती है. जिला कलेक्टर ने किसानों को यूरिया खाद की उपलब्धता बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण बैठक ली थी और इसमें पंजाब बॉर्डर पर सख्ती करने के आदेश दिए थे. यह नाकाबंदी उच्च स्तर की रहेगी इसमें निजी वाहनों की भी जांच की जा सकती है. साथ ही निजी वाहनों पर आने-जाने वालों का भी रिकॉर्ड रखा जा सकता है.

इसके अलावा मार्च से लेकर जुलाई महीने तक कोरोना काल के कारण भी पंजाब बॉर्डर सील कर दिया गया था और आने-जाने वालों का रिकॉर्ड रखा जा रहा था. लॉकडाउन के दौरान भी दोनों राज्यों के आवागमन से पूर्व अनुमति आवश्यक कर दी गई थी. वहीं, प्रमुख सचिव निरंजन आर्य भी इससे पहले जिला अधिकारियों को आदेशित कर चुके हैं कि सीमा पर तस्करी की रोकथाम के लिए जो भी आवश्यक उपाय किए जाएं.

पढ़ें: जोधपुर में नगर निगम की ओर से बांटे गए मास्क..गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के कटे चालान

सरकार के इन आदेशों के उपरांत जिले में पिछले 3 दिनों से प्रशासनिक हलचल तेज है और प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस व अन्य लोगों को साथ लेकर यूरिया-खाद की उपलब्धता बनाए रखने के लिए तस्करी की रोकथाम में जुटे हुए हैं. गेहूं की बुवाई सीजन को देखते हुए जिला कलेक्टर को लगातार शिकायत मिल रही थी कि जिले में यूरिया खाद की किल्लत हो सकती है क्योंकि जिले से बड़ी मात्रा में यूरिया खाद रात को पंजाब में काला बाजारी होकर जा रही है. जिला कलेक्टर ने पंजाब सीमा से लगे साधुवाली बॉर्डर पर यूरिया खाद की कालाबाजारी को रोकने के लिए सख्ती करने के निर्देश दिए हैं.

श्रीगंगानगर. पंजाब बॉर्डर से होने वाली तस्करी की रोकथाम के लिए प्रशासन सतर्क हो गया है. इसी के तहत श्रीगंगानगर जिले से लगते पंजाब सीमा से सटे साधुवाली बॉर्डर पर नाकाबंदी कर दी गई है. इस मार्ग पर गुजरने वाले वाहनों पर नजर रखी जाएगी. साथ ही एसडीएम उमेद सिंह रतनू को इसका नोडल अधिकारी बनाया गया है. एसडीएम उम्मेद सिंह रतनू ने साधुवाली चेक पोस्ट पर नाका लगाकर शनिवार रात जांच की.

जांच के दौरान 100 बैग यूरिया से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को जप्त कर कृषि विभाग को सुपुर्द किया गया है. जिसके बाद अधिकारियों की ओर से विभिन्न अधिनियम में कार्रवाई की जा रही है. कृषि अधिकारी मटोरिया ने बताया कि पंजाब की ओर खाद न जाए इसको लेकर साधुवाली के अलावा कोठा-पंजाब बॉर्ड-हाकमाबाद लिंक नहर पुल के रास्तों के लिए भी अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है जो राजस्व कार्मिकों व पुलिस के साथ कार्रवाई करेंगे.

वहीं, पंजाब बॉर्डर पर नाकाबंदी करने के बाद हर वाहन पर नजर रखी जा रही है. पंजाब बॉर्डर के माध्यम से यूरिया-खाद की तस्करी भारी मात्रा में होती है. जिला कलेक्टर ने किसानों को यूरिया खाद की उपलब्धता बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण बैठक ली थी और इसमें पंजाब बॉर्डर पर सख्ती करने के आदेश दिए थे. यह नाकाबंदी उच्च स्तर की रहेगी इसमें निजी वाहनों की भी जांच की जा सकती है. साथ ही निजी वाहनों पर आने-जाने वालों का भी रिकॉर्ड रखा जा सकता है.

इसके अलावा मार्च से लेकर जुलाई महीने तक कोरोना काल के कारण भी पंजाब बॉर्डर सील कर दिया गया था और आने-जाने वालों का रिकॉर्ड रखा जा रहा था. लॉकडाउन के दौरान भी दोनों राज्यों के आवागमन से पूर्व अनुमति आवश्यक कर दी गई थी. वहीं, प्रमुख सचिव निरंजन आर्य भी इससे पहले जिला अधिकारियों को आदेशित कर चुके हैं कि सीमा पर तस्करी की रोकथाम के लिए जो भी आवश्यक उपाय किए जाएं.

पढ़ें: जोधपुर में नगर निगम की ओर से बांटे गए मास्क..गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के कटे चालान

सरकार के इन आदेशों के उपरांत जिले में पिछले 3 दिनों से प्रशासनिक हलचल तेज है और प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस व अन्य लोगों को साथ लेकर यूरिया-खाद की उपलब्धता बनाए रखने के लिए तस्करी की रोकथाम में जुटे हुए हैं. गेहूं की बुवाई सीजन को देखते हुए जिला कलेक्टर को लगातार शिकायत मिल रही थी कि जिले में यूरिया खाद की किल्लत हो सकती है क्योंकि जिले से बड़ी मात्रा में यूरिया खाद रात को पंजाब में काला बाजारी होकर जा रही है. जिला कलेक्टर ने पंजाब सीमा से लगे साधुवाली बॉर्डर पर यूरिया खाद की कालाबाजारी को रोकने के लिए सख्ती करने के निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.