श्रीगंगानगर. गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाने के लिए शहर के विद्यालयों के बच्चों ने तेयरियां शुरु कर दी हैं. रंगारंग कार्यक्रम में अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने के लिए स्कूली बच्चों ने 10 दिन पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी है.
चौधरी बल्लूराम गोदारा कन्या महाविद्यालय के खेल मैदान में शहर भर के लगभग एक हजार स्कूली बच्चों ने पीटी परेड और व्यायाम की तैयारियां रोजाना शुरू कर दी है. तेज ठंड होने के कारण स्कूली बच्चों को व्यायाम कार्यक्रम हर रोज दोपहर में करवाया जा रहा है. जिला प्रशासन की तरफ से मटका चौक स्कूल को कार्यक्रम के लिए प्रभारी बनाया गया है. जिनके नेतृत्व में शहर भर के प्राइवेट और सरकारी विद्यालय रंगारंग कार्यक्रम में भाग लेने के लिए तैयारियों में शामिल हो रहे हैं.
गोदारा कन्या महाविद्यालय में हर रोज 2 घंटे कार्रवाई जा रही व्यायाम की तैयारियां गणतंत्र दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम में नजर आएगी. गणतंत्र दिवस पर प्रथम पायदान पर रहने की उत्सुकता में सभी स्कूली बच्चे बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं. गणतंत्र और स्वतंत्रता दिवस पर हर साल अच्छा प्रदर्शन करने वाले स्कूलों को जिला कलेक्टर की ओर से सम्मानित किया जाता है.
यह भी पढ़ें- श्रीगंगानगर में प्रथम चरण के मतदान समाप्त, करीब 75 प्रतिशत वोटिंग
पंजाबी लोक नृत्य के अलावा फोक संगीत और नृत्य में भाग लेने वाले स्कूलों में प्रथम आने की होड़ रहती है. जिला स्तर पर होने वाली रंगारंग कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बच्चे काफी दिनों पहले ही तैयारियां शुरू कर देते हैं.
गणतंत्रता दिवस पर भाग लेने के लिए शहर के करीब 40 से अधिक शिक्षण संस्थाओं ने अपने स्कूली बच्चों को व्यायाम और नृत्य करवाने के लिए हर रोज होने वाली तैयारियों में भेजना शुरू कर दिया है. ऐसे में अब गणतंत्रता दिवस पर ही पता चलेगा कि कौन सा स्कूल बेहतर प्रदर्शन करके बाजी मारेगा.