ETV Bharat / state

श्रीगंगानगरः पुलिस ने नशीली गोलियों के साथ 2 तस्करों को किया गिरफ्तार

श्रीगंगानगर जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने प्रतिबंधित 1200 नशीली गोलियों के साथ दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही तस्करी में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त कर लिया है. फिलहाल, पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 2 दिन का रिमांड लिया है और पूछताछ कर रही है.

Sriganganagar Police arrest smugglers, नशीली गोलियों के साथ तस्कर गिरफ्तार
नशीली गोलियों के साथ तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 15, 2021, 8:13 AM IST

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने प्रतिबंधित 1200 नशीली गोलियों के साथ दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही तस्करी में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त कर लिया है.

एसआई सुभाष बरोला ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान बालाजी टैक्सी स्टैंड के निकट संदिग्ध युवकों के होने की सूचना मिली. इस पर टीम ने मौके पर पहुंचकर दबिश दी, तो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे. पुलिस टीम ने पीछा कर 2 युवकों को पकड़ लिया, जबकी 2 युवक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए.

यह भी पढ़ेंः डूंगरपुर: ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, 3 युवकों की मौत

वहीं, युवकों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से प्रतिबंधित नशीली गोलियां बरामद हुई. पूछताछ करने पर उन्होने अपना नाम संतोष (20) पुत्र अमीलाल भार्गव निचासी रत्तासर और हनुमान (23) पुत्र हेतराम जाट निवासी ठुकराना का रहने वाला बताया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, दर्ज केस की जांच राजियासर एसएचओ विेक्रम तिवाड़ी को सौंपी दी. एसएचओ ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए 2 दिन का रिमांड लिया है.

गोलियां खरीदने आए युवक गिरफ्तार, बेचने वाले फरार

जानकारी के अनुसार प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे गांव से टैक्सी स्टैंड के निकट सूनसान जगह पर नशीली गोलियां खरीदने के लिए आए थे. फरार युवक हनुमानगढ़ क्षेत्र में गोलियां बेचने के लिए आए थे. पुलिस ने मौके पर दबिश दी, तो बेचने वाले युवक मौके से फरार हो गए, जबकि खरीदने आए युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया.

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने प्रतिबंधित 1200 नशीली गोलियों के साथ दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही तस्करी में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त कर लिया है.

एसआई सुभाष बरोला ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान बालाजी टैक्सी स्टैंड के निकट संदिग्ध युवकों के होने की सूचना मिली. इस पर टीम ने मौके पर पहुंचकर दबिश दी, तो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे. पुलिस टीम ने पीछा कर 2 युवकों को पकड़ लिया, जबकी 2 युवक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए.

यह भी पढ़ेंः डूंगरपुर: ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, 3 युवकों की मौत

वहीं, युवकों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से प्रतिबंधित नशीली गोलियां बरामद हुई. पूछताछ करने पर उन्होने अपना नाम संतोष (20) पुत्र अमीलाल भार्गव निचासी रत्तासर और हनुमान (23) पुत्र हेतराम जाट निवासी ठुकराना का रहने वाला बताया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, दर्ज केस की जांच राजियासर एसएचओ विेक्रम तिवाड़ी को सौंपी दी. एसएचओ ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए 2 दिन का रिमांड लिया है.

गोलियां खरीदने आए युवक गिरफ्तार, बेचने वाले फरार

जानकारी के अनुसार प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे गांव से टैक्सी स्टैंड के निकट सूनसान जगह पर नशीली गोलियां खरीदने के लिए आए थे. फरार युवक हनुमानगढ़ क्षेत्र में गोलियां बेचने के लिए आए थे. पुलिस ने मौके पर दबिश दी, तो बेचने वाले युवक मौके से फरार हो गए, जबकि खरीदने आए युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.