सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). राजस्थान में पंचायत चुनावों की गर्मी तेज हो गई है. बुधवार को दूसरे चरण के चुनावों के लिए नामांकन भरे गए. पंच और सरपंच पद के लिए उम्मीदवारों में खासा उत्साह दिखा. श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में 31 ग्राम पंचायतों के चुनाव दूसरे चरण में होंगे. जिनके लिए 23 सितंबर को नामांकन दाखिल हुए.
पढ़ें: दूदू: माधोपुराजपुरा में पंच-सरपंच की नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न
ग्राम पंचायत रंगमहल के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सरपंच और वार्ड पंच के दावेदारों ने अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान सिटी पुलिस मौजूद रही ताकी व्यवस्था बनी रहे और शांति से नामांकन दाखिल हो सकें. पंच और सरपंच के उम्मीदवारों ने अपने समर्थकों के साथ स्कूल में पहुंचकर रिटर्निंग अधिकारी को अपना नामांकन प्रस्तुत किया. प्रशासन की तरफ से नामांकन वाले दिन कोरोना गाइडलाइन का भी खास ख्याल रखा गया. उम्मीदवारों के समर्थकों को दूर ही रोक दिया गया.
रिटर्निंग अधिकारी विनोद पूनिया, सहायक रिटर्निंग अधिकारी मोहनलाल ने नामांकन पत्र जमा किए. शाम 5 बजे तक 9 जनों ने सरपंच पद के लिए दावेदारी जताई. वहीं, 11 वार्डों के लिए 30 उम्मीदवारों ने अपने पर्चे दाखिल किए. गुरुवार को इन नामांकन पत्रों की जांच होगी. 24 सितंबर दोपहर 3 बजे तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं. इसके बाद उम्मीदवारों को उनके चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे. 3 अक्टूबर को दूसरे चरण के चुनाव होंगे. सुबह साढ़े 7 बजे से शाम साढ़े 5 बजे तक मतदान होगा. उसी रात को परिणाम घोषित किए जाएंगे.