श्रीगंगानगर. श्रीगंगानगर के विजयनगर में ऐसी घटना सामने आई है, जिसे जानकर शायद आपका कलेजा फट जाए. यहां किसी ने जन्म के बाद अपने कलेजे के टुकड़े को मरने के लिए झाड़ियों में फेंक दिया. इस घटना ने मानवता को शर्मसार कर दिया. जानकारी के अनुसार विजयनगर कस्बे के ग्राम पंचायत शिवपुरी के पास में एक खेत में खाले के पास झाड़ियों में नवजात मिला. इस नवजात के होठों से खून बह रहा था. इसकी नाल तक नहीं कटी थी और ना शरीर से खून साफ किया था. चेहरा भी खून से सना हुआ था.
यह भी पढ़ें: 4 साल की बेटी ने खोला रेप और हत्या का राज, बोली- अंकल ने मम्मी के कपड़े उतारे थे, दोस्त कांस्टेबल ही निकला आरोपी
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए पुलिस जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर इस नवजात को झाड़ियों में किसने और क्यों फेंका. घायल नवजात का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. नवजात के शरीर पर चोट के निशान भी है. पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. श्रीविजयनगर पुलिस ने बताया कि शिवपुरी के पास एक नवजात बालक मिला था, उसको स्थानीय सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद श्रीगंगानगर रेफर कर दिया. बच्चे के चेहरे पर तथा पैरों और हाथ पर भी चोटों के निशान है. अस्पताल स्टाफ ने बताया की शिशु का सुबह ही जन्म हुआ लगता है. संभावना है कि किसी कुंवारी कन्या ने इस बालक को जन्म दिया है और अपनी पैदाइश छूपाने के कारण ही जन्म के बाद नवजात शिशु को फेंक कर चले गए.
यह भी पढ़ें: सीकर: ट्राली से भिड़ंत के बाद पुलिया से नीचे गिरी स्लीपर बस, एक की मौत, 10 लोग घायल
जिला अस्पताल की नर्सरी में बच्चे का इलाज किया जा रहा है. नवजात बच्चे का इलाज कर रही नर्स ने बताया कि फिलहाल उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. जिला अस्पताल से सूचना मिलने के बाद बाल संप्रेषण गृह व बाल कल्याण समिति के सदस्य भी जिला अस्पताल पहुंचकर बच्चे का हाल जाना. उप अधीक्षक अंकिता गर्ग ने बताया कि बच्चे की हालत में सुधार होने के बाद उसकी दत्तक ग्रहण की कार्रवाई शुरू की जाएगी.