श्रीगंगानगर. श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय में रविवार को जब विद्यार्थी नीट की परीक्षा (NEET UG 2022) देने पहुंचे, तो उन्हें गलत पेपर वितरित कर दिए (Wrong papers distributed to NEET students) गए. हिंदी माध्यम के छात्रों को अंग्रेजी प्रश्न पत्र दे दिया गया और अंग्रेजी माध्यम के छात्रों को हिंदी प्रश्न पत्र दे दिया गया (English question paper given to Hindi medium students). मामले का पता चलने पर बच्चों से पेपर छीन लिए गए और नए पेपर देने के लिए कहा गया. लेकिन बाद में कोई नया पेपर नहीं दिया गया. इस घटना से परेशान होकर छात्रों ने छावनी गेट के सेंटर के बाहर अपने अभिभावकों के साथ जमकर हंगामा किया.
परीक्षा दोपहर 2 बजे से 5:20 बजे तक होनी थी. परीक्षा खत्म होने से ठीक 10 मिनट पहले स्टूडेंट्स को कहा गया कि उनके पेपर गलत बंट गए हैं. ऐसे में विद्यार्थियों ने गुस्सा जताया और हंगामा खड़ा कर दिया. उनका कहना था कि इस लापरवाही से उनका तो कैरियर ही चौपट हो जाएगा, लेकिन सेंटर मैनेजमेंट ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया. जब हंगामा हुआ तो विद्यार्थियों से कहा गया कि उनकी परीक्षा दोबारा करवा दी जाएगी. मैनेजमेंट की समझाइश के बाद विद्यार्थियों को सेंटर से बाहर भेज दिया (Wrong papers distributed to NEET students) गया.
मामले की जानकारी जब छात्रों के परिजनों को मिली तो उन्होंने छावनी गेट के बाहर हंगामा करते हुए जमकर नारेबाजी की. इस घटना के बाद जवाहरनगर थाना पुलिस के अधिकारी पहुंचे. उन्होंने स्कूल मैनेजमेंट से बातचीत की. कोई समाधान नही निकलने पर विधार्थी ने अपने परिजनों के साथ पेपर को दोबारा आयोजित करवाने का मांग की.