श्रीगंगानगर. तीन कृषि कानूनों के विरोध में देश भर में चल रहे किसान आंदोलन का नेतृत्व कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा ने अब राजस्थान के किसानों से शाहजहांपुर बॉर्डर पर आंदोलन को मजबूत करने का आह्वान किया है. सोमवार को पंचायती धर्मशाला में विभिन्न किसान संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई.
बैठक में किसान नेताओं ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 5 फरवरी को जिले के किसानों का एक बड़ा काफिला शाहजहांपुर बॉर्डर के लिए रवाना होगा. यह काफिला शाहजहांपुर बॉर्डर पहुंचकर आंदोलन में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएगा. गंगानगर किसान समिति के नेताओं ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा ने अब राजस्थान के किसानों को टिकरी या सिंघु बॉर्डर पर नहीं आकर शाहजहांपुर बॉर्डर पर पड़ाव में शामिल होने के लिए कहा है.
इसी के तहत 5 फरवरी को इलाके के किसान बड़ी संख्या में शाहजहांपुर जाएंगे. उन्होंने बताया कि यह समय किसानों के लिए जीवन मरण का समय है. ऐसे में भविष्य में किसी भी लेवल का चुनाव लड़ने की मंशा रखने वाले नेताओं को भी अपने इलाके के 5 गांव में जाकर ग्रामीणों से किसान आंदोलन के समर्थन की अपील करनी चाहिए. जिससे किसान आंदोलन को इन नेताओं का भी समर्थन मिलता रहे. साथ ही ऐसे नेताओं को आगाह भी किया है जो अब जरूरत के समय तो किसानों से दूरी बनाए हुए हैं और चुनाव के समय गांव का दौरा करने पहुंच जाते हैं.
पढ़ें- श्रीगंगानगर में चाय पीने से बिगड़ी तबीयत, 2 की मौत, 2 घायल
किसान प्रतिनिधियों ने स्पष्ट कहा कि ऐसे नेताओं को यह भी तय कर लेना चाहिए कि वे भविष्य में किसानों के बीच वोट और समर्थन के लिए कैसे जाएंगे. उधर तीन कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में सर्वधर्म एकता रोष रैली निकाली गई. रैली पदमपुर रोड से दुपहिया और चौपहिया वाहनों पर शुरू हुई. इस रैली में बड़ी संख्या में किसान,व्यापारी और समाजसेवी शामिल हुए. सर्व धर्म एकता रोष रैली महाराजा गंगासिंह रामगढ़िया मार्ग से होते हुए उधम सिंह चौक पर पहुंची.