ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर में व्यापारियों की हुई बैठक, 4 दिन बाद नगरपालिका चलाएगी अभियान - नगर पालिका सूरतगढ़

सूरतगढ़ के मुख्य बाजार में अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई के चलते शुक्रवार को प्रशासन व व्यापारियों की बैठक हुई. इसमें प्रशासन ने दुकानदारों को निर्धारित सीमा के बाहर रखे सामान को जब्त करने की कार्रवाई से अवगत करवाया. वहीं नगर पालिका मंगलवार से मुख्य बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत करेगी.

सूरतगढ़ न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news , suratgarh news
नगरपालिका संभार में व्यापारियों की हुई बैठक
author img

By

Published : Mar 14, 2020, 6:01 AM IST

सूरतगढ़( श्रीगंगानगर). जिले के मुख्य बाजार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के चलते शुक्रवार शाम प्रशासन व व्यापारियों की बैठक हुई. जिसमें प्रशासन ने दुकानदारों को निर्धारित सीमा के बाहर रखे सामान को जब्त करने की कार्रवाई से अवगत करवाया.

नगरपालिका संभार में व्यापारियों की हुई बैठक

इसके लिए नगर पालिका मंगलवार से मुख्य बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू करेगी. गौरतलब है कि, नगर पालिका ने गुरुवार को मुख्य बाजार व सब्जी मंडी में दुकानों से बाहर व सड़क के बीच रखे सामान को हटाते हुए उन्हें जब्त करने की कार्रवाई की थी.

नगरपालिका सभागार में पालिकाध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रशिक्षु IAS मोहम्मद जुनैद, EO लालचंद सांखला, कार्यवाहक तहसीलदार रामस्वरूप मीणा व सीआई रामकुमार लेघा ने शहर के सौंदर्य व विकास में व्यापारियों से सहयोग की अपील की.

पढ़ें: श्रीगंगानगरः गरीबों को उचित दामों पर आशियाना बना कर देगी नगरपालिका

पालिकाध्यक्ष ने कहा कि, रोड पर बनी व्हाइटलाइन के बाहर खड़े वाहनों व फुटपाथ पर रखे सामान को जब्त किया जाएगा. साथ ही कहा कि सोमवार तक नाले व नालियों पर किए गए पक्के निर्माण को नहीं हटाया तो नगरपालिका निर्माण को हटाने की कार्रवाई करेगी.

प्रत्येक दुकान पर डस्टबिन रखना अनिवार्य है, ऐसा नहीं करने पर जुर्माना वसूला जाएगा. प्रशिक्षु IAS मोहम्मद जुनैद ने कहा कि, रोडवेज बस स्टैंड के पूर्वी द्वार से LIC कार्यालय तक ट्रैफिक के भारी दबाव को कम करने के लिए स्टैंड के दक्षिणी द्वार से रोडवेज व लोक परिवहन बसों के प्रवेश-निकास की व्यवस्था की जा रही है.

बस स्टैंड के मुख्य द्वार से चलने वाली बसों के ऑपरेटरों को बस स्टैंड से बसें संचालित करने के लिए पाबंद किया जाएगा. नगरपालिका संचालित रोडवेज बस स्टैंड को मॉडल स्टैंड बनाने व प्राईवेट बस स्टैंड पर यात्री सुविधाएं बढाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

मुख्य बाजार व रेलवे स्टेशन पर मिलेट्री के भारी वाहनों का प्रवेश निषेध कर पार्किंग के लिए पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस के पास व्यवस्था की गई है. वहीं सीआई लेघा ने बताया कि, नगरपालिका ने हल्के वाहनों की पार्किंग के लिए फार्म की दीवार के साथ व्यवस्था की गई है.

यह भी पढ़ें: श्रीगंगानगरः खाकी का मानवीय पहलू, सफाईकर्मी की बहन का भरा भात

वाहन चालक निर्धारित स्थल पर ही अपने वाहन पार्क करें, नहीं तो ट्रैफिक पुलिस चालान की कार्रवाई करेगी. व्यापारी तुलसी भटेजा, झम्मनलाल जसूजा, कश्मीरीलाल डोडा, श्यामलाल चिलाना, महावीर तिवाड़ी, महावीर भोजक सहित व्यापारियों ने सुझाव दिए व व्यवस्था सुधार में सहयोग का आश्वासन भी दिया.

सूरतगढ़( श्रीगंगानगर). जिले के मुख्य बाजार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के चलते शुक्रवार शाम प्रशासन व व्यापारियों की बैठक हुई. जिसमें प्रशासन ने दुकानदारों को निर्धारित सीमा के बाहर रखे सामान को जब्त करने की कार्रवाई से अवगत करवाया.

नगरपालिका संभार में व्यापारियों की हुई बैठक

इसके लिए नगर पालिका मंगलवार से मुख्य बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू करेगी. गौरतलब है कि, नगर पालिका ने गुरुवार को मुख्य बाजार व सब्जी मंडी में दुकानों से बाहर व सड़क के बीच रखे सामान को हटाते हुए उन्हें जब्त करने की कार्रवाई की थी.

नगरपालिका सभागार में पालिकाध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रशिक्षु IAS मोहम्मद जुनैद, EO लालचंद सांखला, कार्यवाहक तहसीलदार रामस्वरूप मीणा व सीआई रामकुमार लेघा ने शहर के सौंदर्य व विकास में व्यापारियों से सहयोग की अपील की.

पढ़ें: श्रीगंगानगरः गरीबों को उचित दामों पर आशियाना बना कर देगी नगरपालिका

पालिकाध्यक्ष ने कहा कि, रोड पर बनी व्हाइटलाइन के बाहर खड़े वाहनों व फुटपाथ पर रखे सामान को जब्त किया जाएगा. साथ ही कहा कि सोमवार तक नाले व नालियों पर किए गए पक्के निर्माण को नहीं हटाया तो नगरपालिका निर्माण को हटाने की कार्रवाई करेगी.

प्रत्येक दुकान पर डस्टबिन रखना अनिवार्य है, ऐसा नहीं करने पर जुर्माना वसूला जाएगा. प्रशिक्षु IAS मोहम्मद जुनैद ने कहा कि, रोडवेज बस स्टैंड के पूर्वी द्वार से LIC कार्यालय तक ट्रैफिक के भारी दबाव को कम करने के लिए स्टैंड के दक्षिणी द्वार से रोडवेज व लोक परिवहन बसों के प्रवेश-निकास की व्यवस्था की जा रही है.

बस स्टैंड के मुख्य द्वार से चलने वाली बसों के ऑपरेटरों को बस स्टैंड से बसें संचालित करने के लिए पाबंद किया जाएगा. नगरपालिका संचालित रोडवेज बस स्टैंड को मॉडल स्टैंड बनाने व प्राईवेट बस स्टैंड पर यात्री सुविधाएं बढाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

मुख्य बाजार व रेलवे स्टेशन पर मिलेट्री के भारी वाहनों का प्रवेश निषेध कर पार्किंग के लिए पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस के पास व्यवस्था की गई है. वहीं सीआई लेघा ने बताया कि, नगरपालिका ने हल्के वाहनों की पार्किंग के लिए फार्म की दीवार के साथ व्यवस्था की गई है.

यह भी पढ़ें: श्रीगंगानगरः खाकी का मानवीय पहलू, सफाईकर्मी की बहन का भरा भात

वाहन चालक निर्धारित स्थल पर ही अपने वाहन पार्क करें, नहीं तो ट्रैफिक पुलिस चालान की कार्रवाई करेगी. व्यापारी तुलसी भटेजा, झम्मनलाल जसूजा, कश्मीरीलाल डोडा, श्यामलाल चिलाना, महावीर तिवाड़ी, महावीर भोजक सहित व्यापारियों ने सुझाव दिए व व्यवस्था सुधार में सहयोग का आश्वासन भी दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.