सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). मंगलवार को एक युवक ने मालगाड़ी के सामने आकर आत्महत्या कर ली. घटना शहर के चरण सिंह चौक के पास की है. सुबह करीब 11:30 बजे यह अज्ञात युवक चरण सिंह चौक पर पहुंचा और गाड़ी का इंतजार करने लगा उसी दौरान आई एक मालगाड़ी के आगे यह व्यक्ति लेट गया युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
पढ़ें- ध्यान दें! प्रदेश के कई जिलों में कोहरे ने दी दस्तक, हल्की-फुल्की बूंदाबांदी से बढ़ी ठंडक
युवक ने जींस पेंट और शर्ट के साथ टोपी भी पहनी हुई है मरने से पूर्व उसने एक पर्ची पर मोबाइल नंबर लिखकर पास में छोड़ दिया. रेलवे पुलिस मृतक की शिनाख्त के प्रयास कर रही है. घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. फिलहाल रेलवे पुलिस ने शव को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है.