श्रीगंगानगर. शहर के एच-ब्लॉक एरिया में विवाहिता की चाकू से गला रेतकर हत्या के मामले में मृतिका के परिजनों ने ससुराल वालों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बुधवार को जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किए. साथ ही मामले में दोषियों के गिरफ्तारी की मांग की.
चंपा रानी की हत्या के मामले में मृतका के भाई हेमंत कुमार ने मृतका के पति, देवर और ससुर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया था. लेकिन मुकदमें में दोषी मानते हुए पुलिस ने देवर को ही अभी तक गिरफ्तार किया है. पदमपुर के वार्ड नंबर 12 में रहने वाले हेमंत ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि उसकी बहन चंपा रानी की श्रीगंगानगर में एच-ब्लॉक क्षेत्र में रहने वाले सुरेश कुमार के साथ 19 जुलाई 2015 को शादी हुई थी. शादी के बाद से ही उसको ससुराल वाले तंग करते रहे. दो बार पंचायत भी हुई थी. राजीनामे के बाद कुछ दिनों पहले ही चंपा ससुराल रहने आई थी.
सुरेश की एच-ब्लॉक डिग्गी पर ही रेडीमेड कपड़े की दुकान है. मामले में चंपा रानी के पति और ससुर की गिरफ्तारी नहीं होने से पदमपुर से सिंधी समाज के लोगों ने एक सभा करके चंपा रानी को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन की योजना बनाई. सभा के बाद समाज के लोग बड़ी संख्या में जुलूस के रूप में पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने एसपी हेमंत शर्मा को ज्ञापन देकर मामले में चंपा रानी को न्याय दिलाने और बाकी दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग रखी.
वहीं समाज के लोगों ने एसपी को बताया की मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी पर उन्हें भरोसा नहीं है. इसलिए किसी बड़े अधिकारी से मामले की जांच करवाई जाए. इस पर एसपी ने अपराध महिला सेल के डीएसपी से जांच करवाने की बात कही है. मृतका के भाई हेमंत कुमार डागा का कहना है कि पुलिस की अब तक की कारवाई से वे बिल्कुल संतुष्ट नहीं हैं. उसने बताया कि घटना के समय वह जब मौके पर गया था तो बहन चंपा की हालत देखकर साफ पता चल रहा था की उसकी योजनाबद्ध रूप से हत्या की गयी थी.
उसने बताया की मौके पर जो स्थिति उसने अपनी बहन की देखी थी. उससे लगता है की पीछे से उसको किसी ने पकड़ा है और फिर चाकुओं से हमला किया है. जो की यह एक आदमी का काम नहीं हो सकता है. यह मिली भक्ति करके साजिश के तहत उसका मर्डर किया गया है. उसने बताया की यह दहेज हत्या है. जबकि पुलिस मामले को केवल 302 हत्या का बनाकर बाकी सभी लोगों को गिरफ्तारी से बाहर करके मामले से नाम निकालना चाहती है. जो की किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
मामले में एसपी हेमंत शर्मा ने बताया की इस प्रकरण में पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज करके मृतिका चंपा देवी के देवर को गिरफ्तार किया जा चुका है. प्रथम दृष्टया मामले में निकलकर आया की हत्या मुख्य रूप से देवर ने की है. इस पर उसकी गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं परिवार वालों का मानना है कि इस मामले में बाकी लोग भी आरोपी हैं, जिसके चलते परिवार वालों ने जांच बदलने की मांग की है. इसके तहत जांच बदलकर क्राइम सेल के अधिकारी डीएसपी रणवीर मीणा को दी गई है. मामले में दोषी पाए जाने पर बाकी लोगों की गिरफ्तारी भी करवाई जाएगी.