ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर: कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

author img

By

Published : May 21, 2020, 9:39 PM IST

श्रीगंगानगर में कोरोना का पहला केस मिलने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है. जिसके चलते कई एहतियाती उपाय किए जा रहे हैं. कोरोना पॉजिटिव मरीज की ट्रैवल हिस्टी भी खंगाली जा रही है, ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके.

sriganganagar news, rajasthan news, hindi news
कोरोना पोजिटिव के सम्पर्क में आए लोगों को किया क्वॉरेंटाइन

श्रीगंगानगर. जिले में कोरोना पॉजिटिव का पहला मामला सामने आने के बाद एहतियाती उपाय किए जा रहे हैं. इन उपायों के तहत स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना रोगी के संपर्क में आए 10 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. जिनमें एक निजी लेब संचालक भी है. वहीं 4 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए बीकानेर भिजवाए गए हैं.

कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आए लोगों को किया क्वॉरेंटाइन
अधिकारियों की मानें तो दिल्ली से 31 साल का व्यक्ति बस के जरिए श्रीगंगानगर पहुंचा था. युवक को बुखार होने की शिकायत थी. जिसके बाद वह जांच के लिए एक निजी लैब व निजी डॉक्टर के पास चेक करवाने गया था. कोविड-19 प्रभारी एचएस बराड़ ने बताया कि जो व्यक्ति कोरोना पोजिटिव पाया गया है, उसकी परिवार की ट्रैवल हिस्ट्री तैयार की जा रही है. फिलहाल, 10 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. इसमें से चार लोगों के सैंपल लिए गए हैं. इनमें दो परिवार के सदस्यों के अलावा बस के चालक व परिचालक भी शामिल हैं.

पढ़ें- हनुमान बेनीवाल ने चिकित्सा मंत्री और मुख्य सचिव को लिखा पत्र...

उन्होंने बताया कि बस के चालक व परिचालक पिछले 3 दिनों के भीतर किन लोगों के संपर्क में आए थे, उसका डाटा भी संधारित किया जाएगा. कोरोना की चपेट में आए इस व्यक्ति ने एक निजी लैब व डॉक्टर से जांच भी करवाई थी. ऐसे में इन लोगों को भी क्वॉरेंटाइन किया गया है. इन सभी का 5 दिन बाद सैंपल लिया जाएगा.

श्रीगंगानगर. जिले में कोरोना पॉजिटिव का पहला मामला सामने आने के बाद एहतियाती उपाय किए जा रहे हैं. इन उपायों के तहत स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना रोगी के संपर्क में आए 10 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. जिनमें एक निजी लेब संचालक भी है. वहीं 4 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए बीकानेर भिजवाए गए हैं.

कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आए लोगों को किया क्वॉरेंटाइन
अधिकारियों की मानें तो दिल्ली से 31 साल का व्यक्ति बस के जरिए श्रीगंगानगर पहुंचा था. युवक को बुखार होने की शिकायत थी. जिसके बाद वह जांच के लिए एक निजी लैब व निजी डॉक्टर के पास चेक करवाने गया था. कोविड-19 प्रभारी एचएस बराड़ ने बताया कि जो व्यक्ति कोरोना पोजिटिव पाया गया है, उसकी परिवार की ट्रैवल हिस्ट्री तैयार की जा रही है. फिलहाल, 10 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. इसमें से चार लोगों के सैंपल लिए गए हैं. इनमें दो परिवार के सदस्यों के अलावा बस के चालक व परिचालक भी शामिल हैं.

पढ़ें- हनुमान बेनीवाल ने चिकित्सा मंत्री और मुख्य सचिव को लिखा पत्र...

उन्होंने बताया कि बस के चालक व परिचालक पिछले 3 दिनों के भीतर किन लोगों के संपर्क में आए थे, उसका डाटा भी संधारित किया जाएगा. कोरोना की चपेट में आए इस व्यक्ति ने एक निजी लैब व डॉक्टर से जांच भी करवाई थी. ऐसे में इन लोगों को भी क्वॉरेंटाइन किया गया है. इन सभी का 5 दिन बाद सैंपल लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.