श्रीगंगानगर. आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल मंगलवार को सत्ता संकल्प व्यवस्था परिवर्तन यात्रा के तहत श्रीगंगानगर पहुंचे. बेनीवाल जिले के दौरे के दौरान सादुलशहर पहुंचे. यहां उन्होंने रोड शो करते हुए भाजपा व कांग्रेस पर निशाना साधा. साथ ही कहा कि जनता इस बार परिवर्तन चाहती है.
भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप: नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा में बड़े स्तर पर टिकटों की खरीद-फरोख्त हो रही है. उन्होंने कहा कि वे ऐसे कई लोगो को जानते हैं जो टिकट खरीद कर लाए हैं. वहीं, उन्होंने ज्योति मिर्धा पर भी निशाना साधा. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि वे लोग खत्म हो चुके हैं, रोज पार्टियां बदल रहे हैं. पति और सास को ईडी ने बुलाया ऐसे में बौखलाहट में आकर कुछ भी बोल रहे हैं. ऐसे लोगो पर ध्यान नहीं देना चाहिए.
सभी 200 सीटों पर चुनाव लड़ेगी RLP: आरएलपी सुप्रीमो बेनीवाल ने कहा कि उनकी यात्रा को जनता का जोरदार समर्थन मिल रहा है और राजस्थान की जनता अब परिवर्तन चाहती है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में माफिया राज, महिलाओं पर अत्याचार, भ्रष्टाचार, श्रीगंगानगर- हनुमानगढ़ को सिंचाई पानी नहीं मिलना सहित कई मुद्दों को लेकर एक अनजान खौफ के साए में राजस्थान के लोग जी रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों मिले हुए हैं और अब जनता को तीसरे फ्रंट की तलाश है, जो उनकी समस्याएं दूर कर सके. बेनीवाल ने बताया कि 26 अक्टूबर को दो लिस्ट जारी कर प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी. उन्होंने इसके साथ-साथ कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य दलों से गठबंधन करने की बात भी कही.