श्रीगंगानगर. जिले में शादी के पांच महीने बाद घर से सोने के जेवर और कैश लेकर दुल्हन (Looteri Dulhan in Sri Ganganagar) फरार हो गई. इस मामले में पति ने थाने में मामला दर्ज करवाया है. पति के अनुसार फरार महिला पहले से भी शादी-शुदा थी.
थाना प्रभारी तेजवंत सिंह ने बताया कि गांव 11 एसपीएम निवासी सुरेंदर कुमार ने बताया कि हनुमानगढ़ जिले के गोपीराम और कालीचरण ने सुनीता (परिवर्तित नाम) नाम की एक युवती से जून में उसकी शादी करवा दी. उसने बताया कि सुनीता पहले से ही विवाहित थी लेकिन उसे धोखे में रखकर शादी करवा दी गई. शादी के बाद सुनीता सुरेंदर के साथ खेत में बनी ढाणी में रहने लगी. लेकिन पति को उसके रंग ढंग सही नहीं लगते थे.
सुरेंदर ने बताया कि 22 अक्टूबर की रात को सुनीता ने खाने में नींद की गोलियां मिलाकर उसे बेहोश कर दिया (Fraud Bride Ran away with cash and Jewelry) और कालीचरण और गोपीराम के साथ घर में रखे 40 हजार रुपये और सोने के जेवरात, जिसमें एक हार, चार अंगूठी, दो जोड़ी टोप्स लेकर फरार हो गई. सुरेंदर कुमार ने बताया कि उसे अब पता चला कि सुनीता पहले से ही विवाहित थी. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है.