सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). सूरतगढ़-हनुमानगढ़ फोरलेन सड़क मार्ग पर स्थित रंगमहल फाटक के पास शनिवार शाम को सेना के एक चलते ट्रक में आग लग जाने से उसमें रखा जाल जलकर राख हो गया.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पालिका की दमकल ने आग पर काबू पाया. सिटी पुलिस ने भी मौका मुआयना किया. जानकारी के अनुसार पीलीबंगा की ओर से आ रहे सेना के बड़े ट्रक में एकाएक आग लग गई. इसके बाद चालक तथा केबिन में बैठे अन्य सेनाकर्मियों ने ट्रक को रोककर कूद कर अपनी जान बचाई.
आगजनी की इस घटना में ट्रक में रखी बिजली की वायर, एक सिलेंडर तथा अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गया वहीं ट्रक के ऊपर डाला हुआ सेना का जाल जलकर राख हो गया.
पढ़ें- बाड़मेर में सेना भर्ती के लिए कोरोना जांच करवाने को लेकर बड़ी संख्या में उमड़े युवा
सूचना मिलने पर पहुंचे नगरपालिका के दमकल कर्मियों ने पानी की बौछार डाल आग पर काबू पाया. घटना की जानकारी मिलने पर सिटी थानाधिकारी रामकुमार लेघा भी जाप्ते सहित मौके पर पहुंचे और फोरलेन सड़क मार्ग पर यातायात नियंत्रित करवाया.
हालांकि इस संबंध में सेनाकर्मियों ने किसी भी तरह की जानकारी देने से इंकार कर दिया. आशंका जताई जा रही है कि ट्रक के केबिन के समीप ऊपर की ओर साइलेंसर से निकली चिंगारी के कारण आगजनी की यह घटना हुई. इस मामले का सेनाधिकारी अपने स्तर पर जांच करेंगे.