ETV Bharat / state

घर में लगी शार्ट सर्किट से घर आग, पड़ोसी ने 7 साल की बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला, घर का सारा सामान राख

अनूपगढ़ विधानसभा की रावला मंडी के गांव 13 केएनडी में एक घर में अचानक आग लग गई. इस हादसे में घर का सारा सामान जलकर राख हो गया. गनीमत ये रही कि कोई भी जनहानि नहीं हुई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 14, 2023, 1:50 PM IST

श्रीगंगानगर. जिले की अनूपगढ़ विधानसभा की रावला मंडी के गांव 13 केएनडी में बीती देर रात एक घर में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई. आग लगने के कारण कमरे में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. इस आग में एक बच्ची भी फंस गई, लेकिन पड़ोसी की सूझबूझ के कारण उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. गनीमत रही कि उस समय कमरे में रखे गैस सिलेंडर ने आग नहीं पकड़ी, नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता.

बताया जा रहा है कि जिस वक्त घर में आग लगी उस समय मालिक गुरचरण सिंह की 7 वर्षीय बेटी जसमीन कमरे में सो रही थी. इस आग की घटना में वह घर में फंस गई. वहीं, मौके पर पहुंचे पड़ोसी कुलदीप ने काफी मशक्कत के बाद 7 वर्षीय जसमीन को कमरे से सुरक्षित बाहर निकाल लिया. सरपंच प्रतिनिधि राकेश बावरी भी मौके पर पहुंचे और प्रशासन को इसकी सूचना दी.

गुरचरण सिंह ने बताया कि वह मजदूरी करने के लिए एक गांव में गया हुआ था. घर पर उसकी पत्नी और उसकी बेटी अकेली ही थी. जिस समय कमरे में शार्ट सर्किट के कारण आग लगी उस समय उसकी बेटी जसमीन कमरे में ही थी और उसकी पत्नी बाहर घर का काम कर रही थी. जैसे ही जसमीन ने कमरे में आग लगी हुई देखी तो उसने शोर मचाया शोर सुनकर उसकी मां भी कमरे तक पहुंची, लेकिन कमरे के अंदर काफी आग फैल चुकी थी. जसमीन की मां ने भी शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर पड़ोसी कुलदीप सिंह सहित अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे और जसमीन को बचाया. इस आगजनी की घटना में कमरे में रखा हुआ सारा सामान जलकर राख हो गया.

पढ़ें : बजरी से भरे ट्रैक्टर ने टेंपो को मारी टक्कर, 4 लोगों की मौत, आक्रोशित भीड़ ने ट्रैक्टर में लगाई आग

घटना की सूचना मिलने पर भाजपा युवा नेता राकेश बावरी भी अन्य ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया. राकेश बावरी ने बताया कि घर का सारा सामान जलकर राख हो चुका है और इसकी सूचना प्रशासन को दे दी गई है. सूचना मिलने पर पटवारी रचना मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया.

श्रीगंगानगर. जिले की अनूपगढ़ विधानसभा की रावला मंडी के गांव 13 केएनडी में बीती देर रात एक घर में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई. आग लगने के कारण कमरे में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. इस आग में एक बच्ची भी फंस गई, लेकिन पड़ोसी की सूझबूझ के कारण उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. गनीमत रही कि उस समय कमरे में रखे गैस सिलेंडर ने आग नहीं पकड़ी, नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता.

बताया जा रहा है कि जिस वक्त घर में आग लगी उस समय मालिक गुरचरण सिंह की 7 वर्षीय बेटी जसमीन कमरे में सो रही थी. इस आग की घटना में वह घर में फंस गई. वहीं, मौके पर पहुंचे पड़ोसी कुलदीप ने काफी मशक्कत के बाद 7 वर्षीय जसमीन को कमरे से सुरक्षित बाहर निकाल लिया. सरपंच प्रतिनिधि राकेश बावरी भी मौके पर पहुंचे और प्रशासन को इसकी सूचना दी.

गुरचरण सिंह ने बताया कि वह मजदूरी करने के लिए एक गांव में गया हुआ था. घर पर उसकी पत्नी और उसकी बेटी अकेली ही थी. जिस समय कमरे में शार्ट सर्किट के कारण आग लगी उस समय उसकी बेटी जसमीन कमरे में ही थी और उसकी पत्नी बाहर घर का काम कर रही थी. जैसे ही जसमीन ने कमरे में आग लगी हुई देखी तो उसने शोर मचाया शोर सुनकर उसकी मां भी कमरे तक पहुंची, लेकिन कमरे के अंदर काफी आग फैल चुकी थी. जसमीन की मां ने भी शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर पड़ोसी कुलदीप सिंह सहित अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे और जसमीन को बचाया. इस आगजनी की घटना में कमरे में रखा हुआ सारा सामान जलकर राख हो गया.

पढ़ें : बजरी से भरे ट्रैक्टर ने टेंपो को मारी टक्कर, 4 लोगों की मौत, आक्रोशित भीड़ ने ट्रैक्टर में लगाई आग

घटना की सूचना मिलने पर भाजपा युवा नेता राकेश बावरी भी अन्य ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया. राकेश बावरी ने बताया कि घर का सारा सामान जलकर राख हो चुका है और इसकी सूचना प्रशासन को दे दी गई है. सूचना मिलने पर पटवारी रचना मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.