ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर में धरने पर धरतीपुत्र, गंगनहर में पंजाब से पूरा पानी लेने की रखी मांग - श्रीगंगानगर में नशा मुक्ति अभियान

श्रीगंगानगर के महाराजा गंगा सिंह चौक पर गंगनहर में पंजाब से पूरा पानी लेने सहित विभिन्न मांगों को लेकर किसानों ने धरना शुरू किया है. गंगानगर किसान संघर्ष समिति के बैनर तले किसान प्रतिनिधियों ने बताया कि 10 दिन धरने के दौरान सरकार ने किसानों की मांगों को नहीं माना तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा.

shriganganagar news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  श्रीगंगानगर की खबर,  श्रीगंगानगर में किसानों का धरना,  श्रीगंगानगर में आंदोलन,  strike in Sriganganagar
धरने पर भूमिपुत्र
author img

By

Published : Aug 23, 2020, 8:07 PM IST

श्रीगंगानगर. कभी प्रकृति की मार तो कभी सरकारी तंत्र की नाकामी से परेशान भूमिपुत्र की हालत देश में दिनों-दिन कमजोर होती जा रही है. हाड़तोड़ मेहनत करने के बाद भी किसान को एक तरफ उसकी माल के पूरे दाम नहीं मिल पाते हैं, तो वहीं फसल को पकाने के लिए उसके हिस्से के पानी पर सरकारी तंत्र डाका डाल रहा है.

जिले का भूमिपुत्र फिलहाल ऐसी स्थिति में खड़ा है, जहां वह खेतों में मेहनत कर अपनी फसल तैयार करें या सरकारी तंत्र से लड़ाई लड़े. सिंचित क्षेत्र श्रीगंगानगर का किसान पिछले लंबे समय से नहरों में पंजाब से आ रहे पानी की चोरी रोकने और खरीद व्यव्स्था में घोल की लड़ाई लड़ रहा है. लेकिन उसकी लड़ाई में ना तो सरकार साथ दे रही है और ना ही सत्ता में बैठे उच्च पदों पर मंत्री अधिकारी कुछ करने को तैयार हैं.

गंगनहर में पंजाब से पूरा पानी लेने की रखी मांग

पढ़ेंः कोरोना को लेकर सरकार के काम के आगे निरुत्तर रहे विपक्ष के छुटभैया नेता : रघु शर्मा

आखिरकार हारकर किसानों ने अपनाई आंदोलन की राह

गंगनहर में पंजाब से पूरा पानी लेने सहित विभिन्न मांगों को लेकर किसानों ने महाराजा गंगा सिंह चौक पर धरना शुरू किया है. गंगानगर किसान संघर्ष समिति के बैनर तले किसान प्रतिनिधियों ने बताया कि 10 दिन धरने के दौरान सरकार ने किसानों की मांगों को नहीं माना तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा. किसानों का कहना है कि पंजाब से पूरा पानी नहीं मिलने के कारण किसानों की फसलें बर्बाद हो रही है. वहीं दूसरी तरफ हरिके बैराज से हजारों क्यूसेक पानी पंजाब जा रहा है.

किसानों की मांगों के संबंध में क्षेत्र के विधायकों को अवगत करवा दिया गया है. फिरोजपुर फीडर की पुनः निर्माण, नहर की नियमित सफाई की व्यवस्था करने, जल उपयोगिता संघों के चुनाव करवाने, रेगुलेशन सिस्टम में सुधार कर वरीयता क्रम के अनुसार नहरों में पानी छोड़ने, मूंग की खरीद शुरू करवाने, कपास की आगामी खरीद के लिए सीसीआईसी द्वारा व्यवस्था करवाने आदि मांगों को लेकर किसान धरने पर हैं.

पढ़ेंः Ground Report: वो बरसात और तबाही के निशान, लाल डूंगरी के 'जख्म' अब भी हरे

श्रीगंगानगर में नशा मुक्ति अभियान में जागरूकता लाने के लिए साईकिल रैली शुरू

श्रीगंगानगर में नशा मुक्ति अभियान में जागरूकता लाने के लिए अब स्काउट गाइड ने रैली के द्वारा संदेश देने के लिए गांवों में साइकिल रैली शुरू की है. अभियान के तहत स्काउट गाइड रोवर्स ने जिला मुख्यालय से रैली में भाग लिया. रैली को स्काउट गाइड के सीओ और प्रशासनिक अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर गांवों की तरफ रवाना किया.

shriganganagar news  rajasthan news  etvbharat news  rajasthan hindi news  श्रीगंगानगर की खबर, श्रीगंगानगर में नशा मुक्ति अभियान,  श्रीगंगानगर में साईकिल रैली
श्रीगंगानगर में साइकिल रैली

इस मौके पर स्काउट रोवर्स ने गांव में ग्रामीणों को संदेश दिया कि नशे से दूर होकर ही विकसित राष्ट्र का निर्माण हो सकता है. भारत जैसे युवाओं के देश को नशा मुक्त होने की जरूरत है. युवा नशा मुक्त होकर ही विकसित राष्ट्र का निर्माण कर सकेंगे. तभी हमारा देश उज्जवल होगा.

पढ़ेंः कोई नहीं कह रहा- DJ वाले बाबू मेरा गाना बजा दे...कोरोना काल में फोटोग्राफरों का भी हाल बेहाल

12 रोवर स्काउट चुनावढ, ततासर, चानना धाम और आसपास के गांव में नशा मुक्ति और करोना जागरूकता का संदेश दे रहे है. ग्रामीणों को नशे से दूर रहने के लिए रोवर स्काउट ने गांव में नशा मुक्ति और कोरोना जागरूकता पर नुक्कड़ नाटक कर लोगों को जागरूक किया. वहीं स्काउट रोवर साइकिल रैली से उन गांव में भी जाएंगे, जहां से नशे के मामले में युवा पकड़े जा रहे हैं.

श्रीगंगानगर. कभी प्रकृति की मार तो कभी सरकारी तंत्र की नाकामी से परेशान भूमिपुत्र की हालत देश में दिनों-दिन कमजोर होती जा रही है. हाड़तोड़ मेहनत करने के बाद भी किसान को एक तरफ उसकी माल के पूरे दाम नहीं मिल पाते हैं, तो वहीं फसल को पकाने के लिए उसके हिस्से के पानी पर सरकारी तंत्र डाका डाल रहा है.

जिले का भूमिपुत्र फिलहाल ऐसी स्थिति में खड़ा है, जहां वह खेतों में मेहनत कर अपनी फसल तैयार करें या सरकारी तंत्र से लड़ाई लड़े. सिंचित क्षेत्र श्रीगंगानगर का किसान पिछले लंबे समय से नहरों में पंजाब से आ रहे पानी की चोरी रोकने और खरीद व्यव्स्था में घोल की लड़ाई लड़ रहा है. लेकिन उसकी लड़ाई में ना तो सरकार साथ दे रही है और ना ही सत्ता में बैठे उच्च पदों पर मंत्री अधिकारी कुछ करने को तैयार हैं.

गंगनहर में पंजाब से पूरा पानी लेने की रखी मांग

पढ़ेंः कोरोना को लेकर सरकार के काम के आगे निरुत्तर रहे विपक्ष के छुटभैया नेता : रघु शर्मा

आखिरकार हारकर किसानों ने अपनाई आंदोलन की राह

गंगनहर में पंजाब से पूरा पानी लेने सहित विभिन्न मांगों को लेकर किसानों ने महाराजा गंगा सिंह चौक पर धरना शुरू किया है. गंगानगर किसान संघर्ष समिति के बैनर तले किसान प्रतिनिधियों ने बताया कि 10 दिन धरने के दौरान सरकार ने किसानों की मांगों को नहीं माना तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा. किसानों का कहना है कि पंजाब से पूरा पानी नहीं मिलने के कारण किसानों की फसलें बर्बाद हो रही है. वहीं दूसरी तरफ हरिके बैराज से हजारों क्यूसेक पानी पंजाब जा रहा है.

किसानों की मांगों के संबंध में क्षेत्र के विधायकों को अवगत करवा दिया गया है. फिरोजपुर फीडर की पुनः निर्माण, नहर की नियमित सफाई की व्यवस्था करने, जल उपयोगिता संघों के चुनाव करवाने, रेगुलेशन सिस्टम में सुधार कर वरीयता क्रम के अनुसार नहरों में पानी छोड़ने, मूंग की खरीद शुरू करवाने, कपास की आगामी खरीद के लिए सीसीआईसी द्वारा व्यवस्था करवाने आदि मांगों को लेकर किसान धरने पर हैं.

पढ़ेंः Ground Report: वो बरसात और तबाही के निशान, लाल डूंगरी के 'जख्म' अब भी हरे

श्रीगंगानगर में नशा मुक्ति अभियान में जागरूकता लाने के लिए साईकिल रैली शुरू

श्रीगंगानगर में नशा मुक्ति अभियान में जागरूकता लाने के लिए अब स्काउट गाइड ने रैली के द्वारा संदेश देने के लिए गांवों में साइकिल रैली शुरू की है. अभियान के तहत स्काउट गाइड रोवर्स ने जिला मुख्यालय से रैली में भाग लिया. रैली को स्काउट गाइड के सीओ और प्रशासनिक अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर गांवों की तरफ रवाना किया.

shriganganagar news  rajasthan news  etvbharat news  rajasthan hindi news  श्रीगंगानगर की खबर, श्रीगंगानगर में नशा मुक्ति अभियान,  श्रीगंगानगर में साईकिल रैली
श्रीगंगानगर में साइकिल रैली

इस मौके पर स्काउट रोवर्स ने गांव में ग्रामीणों को संदेश दिया कि नशे से दूर होकर ही विकसित राष्ट्र का निर्माण हो सकता है. भारत जैसे युवाओं के देश को नशा मुक्त होने की जरूरत है. युवा नशा मुक्त होकर ही विकसित राष्ट्र का निर्माण कर सकेंगे. तभी हमारा देश उज्जवल होगा.

पढ़ेंः कोई नहीं कह रहा- DJ वाले बाबू मेरा गाना बजा दे...कोरोना काल में फोटोग्राफरों का भी हाल बेहाल

12 रोवर स्काउट चुनावढ, ततासर, चानना धाम और आसपास के गांव में नशा मुक्ति और करोना जागरूकता का संदेश दे रहे है. ग्रामीणों को नशे से दूर रहने के लिए रोवर स्काउट ने गांव में नशा मुक्ति और कोरोना जागरूकता पर नुक्कड़ नाटक कर लोगों को जागरूक किया. वहीं स्काउट रोवर साइकिल रैली से उन गांव में भी जाएंगे, जहां से नशे के मामले में युवा पकड़े जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.