सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा ने सोमवार को गांव राजियासर, मोकलसर, राजपुरा पीपेरण और थर्मल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने गांव में चल रहे मनरेगा कार्य, श्रीकृष्ण गोशाला, नरेगा मस्टररोल और उपस्थिति रजिस्ट्रर का निरीक्षण किया.
जानकारी के अनुसार कलेक्टर ने राजियासर स्टेशन पहुंच कर मनरेगा कार्यस्थल पर मनरेगा कार्य का निरीक्षण किया. कंवरसेन लिफ्ट कैनाल के किनारे वन विभाग की जगह पर पैड़-पौधो की कटाई और नए पौधे लगवाने के लिए खोदे गए गड्ढों की जानकारी ली.
वहीं, मनरेगा कार्य में तेज गर्मी उमस के चलते मेडिकल किट ना होने पर ग्राम विकास अधिकारी बबिता को दिशा-निर्देश दिए. कलेक्टर वर्मा ने कहा कि कार्यस्थल पर मनरेगा किट ना होना श्रमिकों के लिए नुकसानदायक है. अगर कोई बीमार या किसी की तबीयत बिगड़ जाए तो प्राथमिक उपचार के तौर पर किट की आवश्यकता होती है. कलेक्टर ने मोकलसर पंचायत में चल रहे मनरेगा कार्य पर संतोष व्यक्त किया.
पढ़ें- जब खाकी नहीं है साथ, तो कैसे मिलेगा इंसाफ...सुनिए न्याय के लिए दर-दर भटक रहे परिवार का दर्द
उन्होंने मनरेगा प्रभारी कनिष्ठ सहायक रामदास, पूनमदास स्वामी, मेट आत्माराम शर्मा, परमेश्वरलाल, जगदीश लीलड़, शीशपाल खंडेलवाल की अच्छे कार्य के लिए सराहना की. एडीएम अशोककुमार मीणा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद मुकेश बारहठ, तहसीलदार रामस्वरूप मीणा, पंचायत समिति बीडीओ विनोदकुमार रैगर और सहायक अभियंता मनोजकुमार बंसल सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे.
कलेक्टर वर्मा ने ग्रामीणों से की चर्चा, डिस्काम की लापरवाही पर कार्रवाई के दिए निर्देश
ग्रामीणों ने कलेक्टर को अवगत करवाया कि चक 85 आरडी से सरकारी स्कूल जाने के लिए बच्चों को रेलवे लाइन और हाइवे को पार करना पड़ता है. ऐसे में अंडरपास बनने से बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी नहीं होगी. किसानों ने विद्युत विभाग पर बार-बार बिजली के कट लगाकर परेशान करने, पूरे समय सप्लाई ना देने और लापरवाही के आरोप लगाया. किसानों ने मौके पर ही कलेक्टर को टूटी विद्युत लाइन और ढीली तारों का मौका मुआयना करवाया. कलेक्टर ने डिस्कॉम अधिकारियों को जल्द ग्रामीणों की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए. इस दौरान पक्का खाला सुदृढीकरण 5 मुरब्बा 85.300 आरडीएम के कार्य का निरीक्षण किया.
पढ़ें- श्रीगंगानगर: बार एसोसिएशन के निर्देश पर अधिवक्ताओं को देनी होगी ये सूचनाएं
श्रीकृष्ण गोशाला की व्यवस्था देखी, ट्यूबवेल के विद्युत कनेक्शन देने का दिया आश्वासन
जिला कलेक्टर मनरेगा कार्य के निरीक्षण के बाद राजियासर श्रीकृष्ण गौशाला का निरीक्षण किया. गौशाला की स्वच्छता, बीमार गौवंश के उपचार की व्यवस्था और गर्मी से बचाव के लिए लगे कूलरों की व्यवस्था पर खुशी प्रकट की. साथ ही गौसेवकों के सेवाकार्यों की प्रशंसा की. व्यापार मंडल अध्यक्ष श्यामसिंह राठौड़ ने कलेक्टर को ट्यूबवेल के विद्युत कनेक्शन देने की मांग की. कलेक्टर ने गौशाला में विद्युत कनेक्शन जल्द देने के लिए आधिकारी को निर्देश दिए.