ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर : दुर्घटना में घायलों का जाना हालने अस्पताल पहुंचे जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक

राजियासर के निकट दुर्घटना में­ घायलों का हाल जानने जिला कलक्टर महावीर प्रसाद वर्मा और जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त निजी अस्पताल पहुंचे और चिकित्सकों को घायलों का बेहतर उपचार करने के निर्देश दिए.

राजियासर हादसा जिला कलेक्टर घोषणा, Latest news of Sriganganagar, Road accident rajiyasar, Rajiyasar accident collector announcement
राजियासर हादसा श्रीगंगानगर
author img

By

Published : Feb 13, 2021, 8:30 PM IST

श्रीगंगानगर. राजियासर के निकट दुर्घटना में­ घायलों का हाल जानने जिला कलक्टर महावीर प्रसाद वर्मा और जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त निजी अस्पताल पहुंचे और चिकित्सकों को घायलों का बेहतर उपचार करने के निर्देश दिए.

जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक श्रीगंगानगर के मिश्रा हॉस्पीटल में राजियासर के पास हुई दुर्घटना में­ घायल हुए उपचाराधीन सभी पीड़ितों से एक-एक कर मिले और उन्हें आशस्त किया कि उपचार अच्छी तरह से होगा. राजकीय चिकित्सालय, जिला प्रशासन की ओर से पूरा सहयोग रहेगा. जिला कलक्टर ने सीएमएचओ डाॅ गिरधारी लाल को भी निर्देश दिए कि दुर्घटना में घायलों का भली प्रकार से उपचार हो तथा हर प्रकार की मदद की जाए.

पढ़ें- Reality Check - हेरिटेज नगर निगम ने ओडीएफ++ और 3 स्टार रेटिंग के लिए किया अप्लाई, धरातल की सच्चाई देखिये

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन भवानी सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ गिरधारी लाल, पीएमओ डाॅ बलदेव सिंह चैहाहन उपस्थित थे. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ गिरधारी लाल ने बताया कि शनिवार को एनएच 62 पर पुलिस थाना राजियासर से टोल की तरफ करीब आधा किलोमीटर पर एक क्रूजर व ट्रोला में­ भिडन्त हो जाने से हादसे में­ क्रूजर में­ सवार यात्रियों को चोटें आई थी. क्रूजर में­ 13 लोग सवार थे.

श्रीगंगानगर. राजियासर के निकट दुर्घटना में­ घायलों का हाल जानने जिला कलक्टर महावीर प्रसाद वर्मा और जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त निजी अस्पताल पहुंचे और चिकित्सकों को घायलों का बेहतर उपचार करने के निर्देश दिए.

जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक श्रीगंगानगर के मिश्रा हॉस्पीटल में राजियासर के पास हुई दुर्घटना में­ घायल हुए उपचाराधीन सभी पीड़ितों से एक-एक कर मिले और उन्हें आशस्त किया कि उपचार अच्छी तरह से होगा. राजकीय चिकित्सालय, जिला प्रशासन की ओर से पूरा सहयोग रहेगा. जिला कलक्टर ने सीएमएचओ डाॅ गिरधारी लाल को भी निर्देश दिए कि दुर्घटना में घायलों का भली प्रकार से उपचार हो तथा हर प्रकार की मदद की जाए.

पढ़ें- Reality Check - हेरिटेज नगर निगम ने ओडीएफ++ और 3 स्टार रेटिंग के लिए किया अप्लाई, धरातल की सच्चाई देखिये

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन भवानी सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ गिरधारी लाल, पीएमओ डाॅ बलदेव सिंह चैहाहन उपस्थित थे. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ गिरधारी लाल ने बताया कि शनिवार को एनएच 62 पर पुलिस थाना राजियासर से टोल की तरफ करीब आधा किलोमीटर पर एक क्रूजर व ट्रोला में­ भिडन्त हो जाने से हादसे में­ क्रूजर में­ सवार यात्रियों को चोटें आई थी. क्रूजर में­ 13 लोग सवार थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.