ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव, कहा- पार्टी में सब कुछ ठीक...दूर हो गए सारे मनमुटाव

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव बनने के बाद पहली बाद कुलदीप इंदौरा श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे. यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. बता दें कि कुलदीप इंदौरा पूर्व में राजस्थान कांग्रेस के सचिव भी रह चुके हैं.

Kuldeep Indora reached shriganganagar,  श्रीगंगानगर पहुंचे कुलदीप इंदौरा
श्रीगंगानगर पहुंचे कुलदीप इंदौरा
author img

By

Published : Aug 21, 2020, 11:47 AM IST

श्रीगंगानगर. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव और मध्य प्रदेश सह प्रभारी बनाए जाने के बाद पहली बार कुलदीप इंदौरा श्रीगंगानगर पहुंचे. अनूपगढ़ विधानसभा के रोजड़ी, रावला, 12 एमएलडी, 3 जीडी, धानक मोहल्ले और घड़साना मंडी में इंदौरा का जोरदार स्वागत किया गया. कुलदीप इंदौरा के साथ बीकानेर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र सिंह भी रहे. व्यापार मंडल भवन में कार्यकर्ताओं के साथ बात करते हुए उन्होंने अपने विचार रखे.

श्रीगंगानगर पहुंचे कुलदीप इंदौरा

सियासी संकट हुआ दूर

इस दौरान अपने संबोधन में कुलदीप इंदौरा ने कहा कि अनूपगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विकास की कोई कमी नहीं आएगी. विधायक नहीं होने के बावजूद घड़साना में ट्रॉमा सेंटर बनवाया गया है. वहीं विकास को लेकर विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अपने कार्यकाल में एक भी विकास कार्य नहीं करवाए हैं. राजस्थान में आए सियासी संकट पर उन्होंने कहा कि सब कुछ ठीक-ठाक है, सारे मनमुटाव दूर हो गए हैं.

अनूपगढ़ विधानसभा से चुनाव हारे थे इंदौरा

बता दें कि कुलदीप इंदौरा पूर्व में प्रदेश सचिव भी रह चुके हैं. कुछ ही समय पहले कांग्रेस कमेटी ने उन्हें नई जिम्मेदारी देते हुए राष्ट्रीय सचिव और मध्य प्रदेश का सह प्रभारी नियुक्त किया है. अनूपगढ़ विधानसभा से चुनाव हार चुके कुलदीप इंदौरा का कद अब पार्टी में बढ़ गया है. जिसके बाद संगठन में उनकी भूमिका काफी महत्वपूर्ण रहेगी. नई जिम्मेदारी लेकर पहली बार अनूपगढ़ विधानसभा में पहुंचे इंदौर ने कार्यकर्ताओ से बात करते हुए कहा कि अनूपगढ़ विधानसभा में ज्यादा से ज्यादा विकास के कार्य हो, इसको लेकर वे पूरे प्रयास करेंगे.

यह भी पढ़ें : राज्य सरकार की संवेदनशील सोच का परिचायक है इंदिरा रसोई योजना: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में भी अनूपगढ़ विधानसभा क्षेत्र में काफी कार्य करवाए गए थे. गांवों में बिजली, पानी, सड़क से जुड़ी समस्याओं को दूर किया गया था. राष्ट्रीय सचिव इंदौरा ने कार्यकर्ताओं को मजबूती के साथ एकजुटता दिखाते हुए पार्टी को मजबूत करने की बात कही. उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार होने के कारण कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा लोगों के काम करवाए जाने चाहिए.

श्रीगंगानगर. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव और मध्य प्रदेश सह प्रभारी बनाए जाने के बाद पहली बार कुलदीप इंदौरा श्रीगंगानगर पहुंचे. अनूपगढ़ विधानसभा के रोजड़ी, रावला, 12 एमएलडी, 3 जीडी, धानक मोहल्ले और घड़साना मंडी में इंदौरा का जोरदार स्वागत किया गया. कुलदीप इंदौरा के साथ बीकानेर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र सिंह भी रहे. व्यापार मंडल भवन में कार्यकर्ताओं के साथ बात करते हुए उन्होंने अपने विचार रखे.

श्रीगंगानगर पहुंचे कुलदीप इंदौरा

सियासी संकट हुआ दूर

इस दौरान अपने संबोधन में कुलदीप इंदौरा ने कहा कि अनूपगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विकास की कोई कमी नहीं आएगी. विधायक नहीं होने के बावजूद घड़साना में ट्रॉमा सेंटर बनवाया गया है. वहीं विकास को लेकर विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अपने कार्यकाल में एक भी विकास कार्य नहीं करवाए हैं. राजस्थान में आए सियासी संकट पर उन्होंने कहा कि सब कुछ ठीक-ठाक है, सारे मनमुटाव दूर हो गए हैं.

अनूपगढ़ विधानसभा से चुनाव हारे थे इंदौरा

बता दें कि कुलदीप इंदौरा पूर्व में प्रदेश सचिव भी रह चुके हैं. कुछ ही समय पहले कांग्रेस कमेटी ने उन्हें नई जिम्मेदारी देते हुए राष्ट्रीय सचिव और मध्य प्रदेश का सह प्रभारी नियुक्त किया है. अनूपगढ़ विधानसभा से चुनाव हार चुके कुलदीप इंदौरा का कद अब पार्टी में बढ़ गया है. जिसके बाद संगठन में उनकी भूमिका काफी महत्वपूर्ण रहेगी. नई जिम्मेदारी लेकर पहली बार अनूपगढ़ विधानसभा में पहुंचे इंदौर ने कार्यकर्ताओ से बात करते हुए कहा कि अनूपगढ़ विधानसभा में ज्यादा से ज्यादा विकास के कार्य हो, इसको लेकर वे पूरे प्रयास करेंगे.

यह भी पढ़ें : राज्य सरकार की संवेदनशील सोच का परिचायक है इंदिरा रसोई योजना: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में भी अनूपगढ़ विधानसभा क्षेत्र में काफी कार्य करवाए गए थे. गांवों में बिजली, पानी, सड़क से जुड़ी समस्याओं को दूर किया गया था. राष्ट्रीय सचिव इंदौरा ने कार्यकर्ताओं को मजबूती के साथ एकजुटता दिखाते हुए पार्टी को मजबूत करने की बात कही. उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार होने के कारण कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा लोगों के काम करवाए जाने चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.