श्रीगंगानगर. चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग में महिला स्वास्थ्य प्रशिक्षण के लिए श्रीगंगानगर के एएनएम प्रशिक्षण केंद्र में मांगे गए आवेदनों की जांच के बाद अंतिम प्रकाशन करके मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों को प्रवेश देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
प्रशिक्षण केंद्र की 45 सीटें निदेशालय के आदेश अनुसार प्रशिक्षण के लिए भरनी थी, जिसके लिए सीएमएचओ कार्यालय ने कुल सीटों के 5 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया था. विभाग की ओर से प्रवेश के लिए 200 से अधिक अभ्यर्थियों को सूचना भेजकर बुलाया गया था. जिसमें से आरक्षण के अनुसार 74 उम्मीदवारों की सूची तैयार कर काउंसलिंग के लिए पहले दिन बुलाया गया. काउंसलिंग के लिए बुलाए गए इन अभ्यर्थियों का चयन 5 सदस्य कमेटी कर रही है.
यह भी पढे़ं- बालिका विद्यालय के खेल मैदान को पार्किंग स्थल बनाने के विरोध में सामाजिक कार्यकर्ता और आंदोलनकारी
सीएमएचओ के प्रतिनिधि के रूप में कमेटी सदस्य पंकज कुमार ने बताया कि जिला कलेक्टर व सीएमएचओ के कार्यालय के प्रतिनिधि सहित पांच सदस्य शामिल है. कमेटी के सदस्य दस्तावेज चेक करके अभ्यर्थियों का चयन करेंगे. एएनएम ट्रेनिंग के तहत वेरिफिकेशन होने के बाद पात्र अभ्यर्थियों का चयन होगा. आपको बता दें कि कटऑफ के आधार पर सूची प्रकाशित करवाकर अभ्यर्थियों को कॉल लेटर भेजकर बुलाया है.