श्रीगंगानगर. जन अनुशासन पखवाड़ा के दौरान बाजार बंद होने से व्यापारी नाराज है. इस नाराजगी के चलते व्यापारी अब आंदोलन पर उतर आए हैं. श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय पर गोल बाजार में महात्मा गांधी चौक पर आक्रोशित व्यापारियों ने जन अनुशासन पखवाड़ा के खिलाफ धरना शुरू किया है.
इससे पहले व्यापारियो ने अरोड़वंश मंदिर में बैठक की जिसमें फैसला किया गया कि बाजार खुलवाने के लिए क्रमिक अनशन शुरू किया जाएगा. इस फैसले के बाद बुधवार से गांधी चौक पर टेंट लगाकर व्यापारी क्रमिक अनशन पर बैठ गए.
पढ़ें- जोधपुर : बिना हेलमेट चालान काटने पर महिला ने किया हंगामा, बीच सड़क पर बैठ जताया विरोध
क्रमिक अनशन पर बैठने से पहले व्यापारियों का माल्यार्पण किया गया. इस दौरान राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की गई. संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष तरसेम गुप्ता सहित अन्य व्यापारी नेताओं ने कहा कि बाजार बंद होने से दुकानदारों के साथ-साथ आम नागरिकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आर्थिक रूप से भी नुकसान हो रहा है. शादियों का सीजन चल रहा है और कपड़े ज्वेलरी सहित अन्य सामान की दुकानें बंद है.
वहीं दुकानों पर आने वाले कर्मचारी भी बेरोजगार हो गए हैं. व्यापारी नेताओं ने कहा कि यदि बाजार यूं ही बंद रहता है तो दुकानदारों के लिए किराया, कर्मचारियों का वेतन, बिजली बिल भरने को लेकर परेशानी खड़ी हो जाएगी. व्यापारियों ने साफ कहा कि जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाती क्रमिक अनशन जारी रहेगा. बुधवार को पहले दिन संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष तरसेम गुप्ता नरेश सेतिया पवन शर्मा लोकेश मनचंदा शहीद 21 व्यापारी अनशन पर बैठे. अब जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक 21 व्यापारी रोजाना क्रमिक अनशन पर बैठेंगे.