ETV Bharat / state

नाला सफाई के दौरान मिला बम, इलाके में हड़कंप - Rajasthan hindi news

श्रीगंगानगर में नगर पालिका की ओर से कराए जा रहे नाला सफाई कार्य के दौरान कर्मचारी को (Bomb found during drain cleaning) बम मिला. सफाई कर्माचारी की सूचना पर नगर पालिका अधिकारी और पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने बम को कब्जे में ले लिया.

Bomb found in drain
Bomb found in drain
author img

By

Published : Jan 5, 2023, 6:19 PM IST

Updated : Jan 5, 2023, 7:27 PM IST

नगरपालिका अधिकारी ने क्या कहा...

श्रीगंगानगर. सरहदी जिले श्रीगंगानगर में आज एक नाले की सफाई के दौरान बम मिलने से सनसनी (Bomb found during drain cleaning) फैल गई. नगरपालिका कर्मचारियों ने कड़ी मेहनत के बाद बम को कीचड़ से बाहर निकाला. इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने बम को कब्जे में लेकर सुरक्षित जगह पर रखवा दिया. नाले में बम मिलने की सूचना के बाद मौके पर आसपास काफी संख्या में लोग भी जुट गए.

मामला श्रीगंगानगर के (Bomb found in sriganganagar) श्रीविजयनगर इलाके के वार्ड नंबर 25 CBEO ऑफिस के पास का है जहां नाला सफाई के दौरान कर्मचारी को बम मिलने की सूचना मिली. इसके बाद शहर में हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गई. सूचना मिलने के बाद नगर पालिका और पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों ओर से बैरिकेडिंग कर रास्ता बंद करवाया व पालिका की टीम की ओर से नाले से बम निकालने की काम शुरू किया गया. लगभग 2 घंटे की मशक्कत के बाद नाले से बम निकाल लिया गया. बम की सूचना से शहर में थोड़ा डर का माहौल भी बन गया. मौके पर भीड़ जुटने लगी जिसके बाद पुलिस की टीम बम को अन्यत्र स्थान पर ले गई. बम से किसी प्रकार का कोई हादसा न हो इसलिए पुलिस टीम इसे शहर से दूर ले गई.

पढ़ें. राजस्थान : खेत में बम मिलने से फैली दहशत, खुफिया विभाग और सेनाधिकारियों को दी सूचना

डीवाईएसपी अनु बिश्नोई और एसडीएम भारती की मौजूदगी में इस बम को अन्यत्र स्थान पर ले जाया गया. डीवाईएसपी अनु बिश्नोई के अनुसार सेना के बम निरोधक दस्ते और उच्चाधिकारियों को सूचना दी गई है. उनके आने के बाद इसकी जांच की जाएगी. सूरतगढ़ छावनी एरिया और भारत पाक सीमा के नजदीक कई बार बम मिल चुके हैं लेकिन श्री बिजयनगर इलाके में बम मिलने का यह पहला मामला है ऐसे में ज्यादा हड़कंप मचा हुआ है.

नगरपालिका अधिकारी ने क्या कहा...

श्रीगंगानगर. सरहदी जिले श्रीगंगानगर में आज एक नाले की सफाई के दौरान बम मिलने से सनसनी (Bomb found during drain cleaning) फैल गई. नगरपालिका कर्मचारियों ने कड़ी मेहनत के बाद बम को कीचड़ से बाहर निकाला. इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने बम को कब्जे में लेकर सुरक्षित जगह पर रखवा दिया. नाले में बम मिलने की सूचना के बाद मौके पर आसपास काफी संख्या में लोग भी जुट गए.

मामला श्रीगंगानगर के (Bomb found in sriganganagar) श्रीविजयनगर इलाके के वार्ड नंबर 25 CBEO ऑफिस के पास का है जहां नाला सफाई के दौरान कर्मचारी को बम मिलने की सूचना मिली. इसके बाद शहर में हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गई. सूचना मिलने के बाद नगर पालिका और पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों ओर से बैरिकेडिंग कर रास्ता बंद करवाया व पालिका की टीम की ओर से नाले से बम निकालने की काम शुरू किया गया. लगभग 2 घंटे की मशक्कत के बाद नाले से बम निकाल लिया गया. बम की सूचना से शहर में थोड़ा डर का माहौल भी बन गया. मौके पर भीड़ जुटने लगी जिसके बाद पुलिस की टीम बम को अन्यत्र स्थान पर ले गई. बम से किसी प्रकार का कोई हादसा न हो इसलिए पुलिस टीम इसे शहर से दूर ले गई.

पढ़ें. राजस्थान : खेत में बम मिलने से फैली दहशत, खुफिया विभाग और सेनाधिकारियों को दी सूचना

डीवाईएसपी अनु बिश्नोई और एसडीएम भारती की मौजूदगी में इस बम को अन्यत्र स्थान पर ले जाया गया. डीवाईएसपी अनु बिश्नोई के अनुसार सेना के बम निरोधक दस्ते और उच्चाधिकारियों को सूचना दी गई है. उनके आने के बाद इसकी जांच की जाएगी. सूरतगढ़ छावनी एरिया और भारत पाक सीमा के नजदीक कई बार बम मिल चुके हैं लेकिन श्री बिजयनगर इलाके में बम मिलने का यह पहला मामला है ऐसे में ज्यादा हड़कंप मचा हुआ है.

Last Updated : Jan 5, 2023, 7:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.