श्रीगंगानगर. भगवान वाल्मीकि के प्रकट दिवस के उपलक्ष में सूचना के लिए इंदिरा चौक पर फ्लेक्स और पोस्टर लगाए गए थे. लेकिन, आज्ञात लोगों ने ये फ्लेक्स और पोस्टर फाड़ दिए. ऐसे में पोस्टर और फ्लेक्स फाड़ने के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं और सभी मंडलों के पदाधिकारियों ने आक्रोश प्रकट करते हुए एसपी को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने भगवान वाल्मीकि प्रकट दिवस के पोस्टर फाड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
भाजपा जिलाध्यक्ष आत्माराम तरड़ ने बताया कि आरोपियों ने इंद्रा चौक पर लगे पोस्टर फाड़ दिए हैं. भाजपा ने इसकी कड़े शब्दों में निंदा करती है. पोस्टर फाड़ने वाले असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए, ताकि समाज में आपसी भाईचारे का माहौल बना रहे. वहीं, भाजपा नेताओं ने आक्रोश प्रकट करते हुए कहा कि जिले में अपराधिक तत्वों द्वारा किए जा रहे नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाया जाए. नशे का कारोबार तेजी से बढ़ता जा रहा है. ऐसे में नशे के चलते अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः श्रीगंगानगर: कांग्रेस पार्टी ने कृषि कानून के खिलाफ किसानों को क्यों बताया सुस्त...जानिए
वहीं, सेवा भारती समिति ने भी फ्लेक्स फाड़ने के मामले में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि घटना से समाज के विभिन्न वर्गों की भावनाएं आहत हुई हैं. ऐसे में आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की जाए.