श्रीगंगानगर. भाजपा के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष आत्माराम तरड़ ने कहा है, कि CAA को लेकर 2 जनवरी को भाजपा जिले भर में जनता के बीच जाकर कानून के बारे में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेगी.
जिलाध्यक्ष बनने के बाद श्रीगंगानगर पहुंचने पर सम्मान कार्यक्रम में ईटीवी भारत से खास बातचीत में तारड़ ने कहा, कि लंबे समय से पार्टी की सेवा की है. इसी का नतीजा रहा, कि पार्टी ने जिलाध्यक्ष बनाया है. वहीं उन्होंने कहा, कि जिलाध्यक्ष बनने से पहले 20 सालों से वे संगठन में काम करते रहे हैं और पार्टी ने उनकी काबिलियत, निष्ठा को देखते हुए ही जिलाध्यक्ष का दायित्व उन्हें सौंपा है.
वे राज्य सरकार की विफलताओं को जनता के बीच लेकर जाएंगे. वहीं केंद्र सरकार की योजनाओं को अंतिम छोर के व्यक्ति तक लागू करवाने के लिए सरकार पर दबाव बनाने के लिए सड़कों पर आएंगे. उन्होंने कहा, कि पार्टी की लोकप्रियता बढ़ी है. यही वजह है, कि जिलाध्यक्ष पद के लिए लगभग 40 आवेदन किए गए थे.
पढ़ें- गहलोत सरकार बच्चों की 'हत्यारी': गुलाबचंद कटारिया
राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा, कि राज्य की कांग्रेस सरकार पंचायत चुनाव में स्थिति क्लियर नहीं कर रही है. उन्होंने कहा, कि जिताऊ और कर्मठ कार्यकर्ताओं को जिला परिषद की टिकट दी जाएगी. 2 जनवरी को जिले भर में पंचायत समिति मुख्यालय पर प्रचार सामग्री बांटकर नागरिक संशोधन कानून के बारे में घर-घर जाकर लोगों को जानकारी दी जाएगी. कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान भी पहुंचेंगे, जो मीडिया से मुखातिब होकर कानून के बारे में एक-एक पहलू पर जानकारी देंगे.