श्रीगंगानगर. देश में बढ़ते पेट्रोल-डीजल के भाव से आम आदमी परेशान नजर आने लगा है. पेट्रोल के दाम राजस्थान के श्रीगंगानगर में सौ रुपए पार कर चुका है. रोजाना पेट्रोल के दामों में हो रही बढ़ोतरी से अब केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ सोशल मीडिया पर भी व्यंग्य बाण चलने लगे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अनेक कलाकारों की मिमिक्री करने वाले श्याम रंगीला ने पेट्रोल के बढ़ते दामों पर कटाक्ष किया है.
श्याम रंगीला ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मिमिक्री करते हुए एक पेट्रोल पंप से वीडियो जारी किया है. जिसमे श्याम रंगीला ने मोदी की आवाज में कहा है कि मेरे प्यारे देशवासियों आज राजस्थान के श्रीगंगानगर में जनता का गर्व से सीना चौड़ा हो गया है, जहां पर पेट्रोल की कीमत 100 रुपए को छू गई है. भाइयों और बहनों आजाद भारत के इतिहास में आज तक ऐसी कोई सरकार नहीं आई थी, जो पेट्रोल को उसकी असली कीमत दिला पाई. पेट्रोल को उसका हक मोदी सरकार ने दिलवाया है.
वीडियो में उन्होंने कहा है कि पेट्रोल को 100 रुपए पार करने का असली हक ना केवल श्रीगंगानगर जिले को ही मिलेगा बल्कि मैं आपसे वादा करता हूं पूरे भारत के हर जिले हर शहर में लोग यह कहेंगे कि मोदी जी हमारा सीना भी चौड़ा हो गया है. देश हित में 100 रुपए पेट्रोल खरीद रहे हैं. वीडियो में लगातार भाइयों बहनों कहते हुए श्याम रंगीला नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें. लगातार 10वें दिन बढ़े दाम: पेट्रोल 36 और डीजल 35 पैसे महंगा, जानें नई दरें...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मिमिक्री करते हुए उन्हीं की आवाज में पेट्रोल के साथ-साथ डीजल के भाव भी जल्दी ही सौ रुपए करने की बात कह रहे हैं. जब से वीडियो जारी हुआ है, तब से सोशल मीडिया पर काफी वाहवाही बटोर रहा है. 2 मिनट 15 सेकंड के इस वीडियो में श्याम रंगीला ने पेट्रोल डीजल के भाव बढ़ने के बाद केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है. शयाम रंगीला के इस वीडियो से सरकार की खूब किरकिरी हो रही है.