ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर: हनी ट्रैप में फंसाकर लाखों रुपए ऐंठने के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार - राजस्थान न्यूज़

श्रीगंगानगर की सिटी पुलिस ने हनी ट्रैप में फंसाकर लाखों रुपए ऐंठने के आरोप में बुधवार को 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 15 लाख रुपए बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी साहबराम टिब्बी थाने का हिस्ट्रीशीटर है. उसके खिलाफ 20 आपराधिक मामले दर्ज हैं.

सूरतगढ़ श्रीगंगानगर न्यूज़, extortion of money
श्रीगंगानगर में रुपये ऐंठने के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 2:59 AM IST

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). जिले की सिटी पुलिस ने हनी ट्रैप के फंसाकर लाखों रुपए ऐंठने के आरोप में बुधवार को 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 15 लाख रुपए बरामद किए गए हैं. मामले में आरोपी लगातार रुपए ऐंठ रहे थे.

पढ़ें: SPECIAL : लॉकडाउन नियमों को लेकर जनता में अब भी भ्रम, जागरूकता की है आवश्यकता

डीएसपी विद्या प्रकाश ने बताया कि 11 जुलाई को बीकानेर निवासी सेवानिवृत पटवारी बलदेव कुमार बिश्नोई ने अपने साले सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज करवाया था. इसमें उसने बताया कि 24 जून को तंदूरवाली निवासी साले साहबराम और खाजूवाला निवासी रिटायर्ट पटवारी ओमप्रकाश ने टिब्बी निवासी संजीव दुडिया और उसकी पत्नी आशारानी को पीबीएम अस्पताल में डॉक्टर से मिलवाने के लिए मुझसे सहायता मांगी. इसके बाद संजीव दुडिया ने दुकान खरीदने के लिए संपर्क किया और 4 अगस्त को मानकसर चौराहे स्थित आईआईएम रेस्ट हाउस में ले जाकर शीतल पेय में नशीली पदार्थ मिलाकर आशारानी के साथ अश्लील फोटो और वीडियो बना लिया. साथ ही अपने 2-3 अन्य साथियों को बुलाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए मामला शांत करने की एवज में 25 हजार रुपये हड़प लिए.

इस दौरान उसका साला साहबराम भी मौजूद था. इसके 2 दिन बाद साला आया और अश्लील फोटो-वीडियो दिखाकर 2 लाख रुपए ऐंठ लिए. इसके बाद साहबराम ने 8 अगस्त को मामले में पंचायत करने के लिए हनुमानगढ़ सड़क मार्ग पर बुलाकर आरोपी संजीव के सामने दुष्कर्म का केस दर्ज नहीं करवाने की एवज में 25 लाख रुपये की मांग की. उसने 2 दिन बाद समझौता वार्ता और रुपए देने के लिए इंद्रा सर्कल स्थित एक होटल में बुलाया था.

पढ़ें: Corona Update: प्रदेश में 1,213 नए मामले आए सामने, 11 मौत...कुल आंकड़ा 56,100

पुलिस के अनुसार साहबराम बिश्नोई 11 अगस्त को शाम 6 बजे अपने 2 सहयोगी साथी रिटायर्ट गिरदावर विश्नदत्त बिश्नोई और जसपाल सिंह के साथ पहुंचा. यहां सादी वर्दी में तैनात पुलिसकर्मियों ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया. साहबराम के कब्जे से 15 लाख रुपए, हस्ताक्षरित चेक और मोबाइल में मौजूद अश्लील फोटो और वीडियो मिले हैं.

आरोपी साले साहबराम ने रचा था षडयंत्र

बताया जा रहा है कि बलदेव कुमार बिश्नोई को फरवरी में बीकानेर स्थित पारिवारिक जमीन बेचने पर 80 लाख रुपए और वर्ष 2018 में पटवारी पद से रिटायर्ट होने पर लाखों रुपए मिले थे. तभी साला साहबराम बिश्नोई रकम ऐंठने के लिए गांव के रिटायर्ट ओम प्रकाश बिश्नोई, संजीव दुडिया और उसकी पत्नी आशारानी झांसा देकर अपने प्लान में शामिल कर लिया था. मानकसर चौरोहे स्थित रेस्ट हाउस में परिचित चौकीदार से चाबी ले ली थी. आरोपियों ने कमरे में दीवार पर टंगी भगवान श्रीकृष्ण की पेटिंग में गुप्त कैमरा लगाकर वीडियो बनाया था.

मुख्य आरोपी साहबराम है टिब्बी थाने का हिस्ट्रीशीटर

बताया जा रहा है मुख्य आरोपी साहबराम टिब्बी थाने का हिस्ट्रीशीटर है. उसके खिलाफ 20 आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं, आरोपी ऑल इंडिया बिश्नोई समाज के वन्य जीव रक्षा औप पर्यावरण प्रकोष्ठ का तथाकथित अध्यक्ष भी बना हुआ है. साथ ही आरोपी 2 बार संगरिया विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ चुका है. उसने लोगों को प्रभावित करने के लिए घर में कई नेताओं के साथ फोटो लगा रखी है. कुछ साल पहले टिब्बी के एक महाजन की गाड़ी में हरियाणा पुलिस की सीआईए टीम से सांठ-गाठ कर गाड़ी में स्मैक रखवाकर झूठा केस दर्ज करवाया था. जांच में महाजन के निर्दोष पाए जाने पर पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया था.

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). जिले की सिटी पुलिस ने हनी ट्रैप के फंसाकर लाखों रुपए ऐंठने के आरोप में बुधवार को 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 15 लाख रुपए बरामद किए गए हैं. मामले में आरोपी लगातार रुपए ऐंठ रहे थे.

पढ़ें: SPECIAL : लॉकडाउन नियमों को लेकर जनता में अब भी भ्रम, जागरूकता की है आवश्यकता

डीएसपी विद्या प्रकाश ने बताया कि 11 जुलाई को बीकानेर निवासी सेवानिवृत पटवारी बलदेव कुमार बिश्नोई ने अपने साले सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज करवाया था. इसमें उसने बताया कि 24 जून को तंदूरवाली निवासी साले साहबराम और खाजूवाला निवासी रिटायर्ट पटवारी ओमप्रकाश ने टिब्बी निवासी संजीव दुडिया और उसकी पत्नी आशारानी को पीबीएम अस्पताल में डॉक्टर से मिलवाने के लिए मुझसे सहायता मांगी. इसके बाद संजीव दुडिया ने दुकान खरीदने के लिए संपर्क किया और 4 अगस्त को मानकसर चौराहे स्थित आईआईएम रेस्ट हाउस में ले जाकर शीतल पेय में नशीली पदार्थ मिलाकर आशारानी के साथ अश्लील फोटो और वीडियो बना लिया. साथ ही अपने 2-3 अन्य साथियों को बुलाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए मामला शांत करने की एवज में 25 हजार रुपये हड़प लिए.

इस दौरान उसका साला साहबराम भी मौजूद था. इसके 2 दिन बाद साला आया और अश्लील फोटो-वीडियो दिखाकर 2 लाख रुपए ऐंठ लिए. इसके बाद साहबराम ने 8 अगस्त को मामले में पंचायत करने के लिए हनुमानगढ़ सड़क मार्ग पर बुलाकर आरोपी संजीव के सामने दुष्कर्म का केस दर्ज नहीं करवाने की एवज में 25 लाख रुपये की मांग की. उसने 2 दिन बाद समझौता वार्ता और रुपए देने के लिए इंद्रा सर्कल स्थित एक होटल में बुलाया था.

पढ़ें: Corona Update: प्रदेश में 1,213 नए मामले आए सामने, 11 मौत...कुल आंकड़ा 56,100

पुलिस के अनुसार साहबराम बिश्नोई 11 अगस्त को शाम 6 बजे अपने 2 सहयोगी साथी रिटायर्ट गिरदावर विश्नदत्त बिश्नोई और जसपाल सिंह के साथ पहुंचा. यहां सादी वर्दी में तैनात पुलिसकर्मियों ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया. साहबराम के कब्जे से 15 लाख रुपए, हस्ताक्षरित चेक और मोबाइल में मौजूद अश्लील फोटो और वीडियो मिले हैं.

आरोपी साले साहबराम ने रचा था षडयंत्र

बताया जा रहा है कि बलदेव कुमार बिश्नोई को फरवरी में बीकानेर स्थित पारिवारिक जमीन बेचने पर 80 लाख रुपए और वर्ष 2018 में पटवारी पद से रिटायर्ट होने पर लाखों रुपए मिले थे. तभी साला साहबराम बिश्नोई रकम ऐंठने के लिए गांव के रिटायर्ट ओम प्रकाश बिश्नोई, संजीव दुडिया और उसकी पत्नी आशारानी झांसा देकर अपने प्लान में शामिल कर लिया था. मानकसर चौरोहे स्थित रेस्ट हाउस में परिचित चौकीदार से चाबी ले ली थी. आरोपियों ने कमरे में दीवार पर टंगी भगवान श्रीकृष्ण की पेटिंग में गुप्त कैमरा लगाकर वीडियो बनाया था.

मुख्य आरोपी साहबराम है टिब्बी थाने का हिस्ट्रीशीटर

बताया जा रहा है मुख्य आरोपी साहबराम टिब्बी थाने का हिस्ट्रीशीटर है. उसके खिलाफ 20 आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं, आरोपी ऑल इंडिया बिश्नोई समाज के वन्य जीव रक्षा औप पर्यावरण प्रकोष्ठ का तथाकथित अध्यक्ष भी बना हुआ है. साथ ही आरोपी 2 बार संगरिया विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ चुका है. उसने लोगों को प्रभावित करने के लिए घर में कई नेताओं के साथ फोटो लगा रखी है. कुछ साल पहले टिब्बी के एक महाजन की गाड़ी में हरियाणा पुलिस की सीआईए टीम से सांठ-गाठ कर गाड़ी में स्मैक रखवाकर झूठा केस दर्ज करवाया था. जांच में महाजन के निर्दोष पाए जाने पर पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.