श्रीगंगानगर. जिले में कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में मार्च से मई तक श्रीगंगानगर जिला ग्रीनजोन मे बना रहकर कोरोना से जीत हासिल करता रहा. लेकिन लॉकडाउन खुलने के बाद लगातार मरीजों का आना जारी है. अब तक जिले में 26 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से कोरोना रोगियों की कुल संख्या में से 22 पॉजिटिव ट्रेवल हिस्ट्री के कारण आए हैं.
बता दें कि नए मामले सामने आने के बाद उनके संपर्क में आने वाले लोगों का सैंपल लेकर उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जा रहा है. साथ ही नगर परिषद की ओर से इन इलाकों में सैनिटाइजेशन का कार्य करवाया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी घर-घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग भी कर रहे हैं. फिलहाल, आइसोलेशन वार्ड में करीब 60 मरीज भर्ती हैं.
वहीं, नगर परिषद ने पुरानी आबादी इलाके में नया मामला सामने आने के बाद सोमवार को सैनिटाइजेशन करने का कार्य शुरू किया. पुरानी आबादी में एसबीआई बैंक से लेकर जवाहर बाल मंदिर स्कूल तक कर्फ्यू लगा कर वहां आवागमन को बंद कर दिया गया है.
बता दें कि शहर में 5 स्थानों पर कर्फ्यू लगा हुआ है. इस कारण कर्फ्यू वाले क्षेत्रों में आवागमन बंद कर दिया गया है. बी ब्लॉक, जवाहर नगर के सेक्टर नंबर 5, राणा प्रताप कॉलोनी, विनोबा बस्ती में कर्फ्यू पहले से ही जारी था, वहीं पुरानी आबादी में भी कोरोना संक्रमित मिलने के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया है. इसके अलावा जिले में करणपुर के 39 जीजी और फतूही गांव में कोरोना रोगी आने के बाद कर्फ्यू लगाया गया है.