ETV Bharat / state

श्रीगंगानगरः सादुलशहर में 16 साल की छात्रा ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या - छात्रा ने लगाई फांसी

सादुलशहर के लालगढ़ जाटान छावनी में एमईएस में एक छात्रा ने शनिवार देर शाम को अपने क्वार्टर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. छात्रा की पहचान गोल्डी (16) पुत्री मुन्नालाल निवासी कन्नौज उत्तरप्रदेश के रूप में हुई.

छात्रा ने की आत्महत्या, student commits suicide
16 साल की छात्रा ने की आत्महत्या
author img

By

Published : Jan 31, 2021, 5:07 PM IST

सादुलशहर (श्रीगंगानगर). जिले की लालगढ़ जाटान छावनी में एमईएस में एक छात्रा ने शनिवार देर शाम को अपने क्वार्टर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. छात्रा का शव उसके ही क्वार्टर में पंखे से झूलता हुआ मिला. घटना की सूचना पर लालगढ़ जाटान पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाया गया.

पढ़ेंः नागौर निकाय चुनावः भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला, परिणाम का है इंतजार

लालगढ़ जाटान थाना प्रभारी कश्यप सिंह राघव ने बताया कि लालगढ़ जाटान छावनी की एमईएस में शनिवार देर शाम को छात्रा ने अपने की क्वार्टर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. छात्रा की पहचान गोल्डी (16) पुत्री मुन्नालाल निवासी कन्नौज उत्तरप्रदेश के रूप में हुई. मृतक छात्रा के पिता कि लालगढ़ जाटान छावनी में ड्यूटी है और वह काफी समय से यही एमईएस में क्वार्टर में रह रहे है. छात्रा के माता-पिता किसी काम से कई दिनों से बाहर गए हुए थे.

पढ़ेंः अर्जी सुनों सरकारः राजस्थान पंचायतीराज मंत्रालयिक कर्मचारी संघ ने शुरू किया चरणबद्ध सत्याग्रह

इस दौरान शनिवार को छात्रा ने क्वार्टर पर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. जब छात्रा ने आत्महत्या की थी तो उसका छोटा भाई घर पर ही था. छात्रा लालगढ़ जाटान छावनी में ही एक स्कूल में पढ़ाई करती थी. छात्रा के आत्महत्या करने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला सका है. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है. छात्रा के माता-पिता के आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सादुलशहर (श्रीगंगानगर). जिले की लालगढ़ जाटान छावनी में एमईएस में एक छात्रा ने शनिवार देर शाम को अपने क्वार्टर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. छात्रा का शव उसके ही क्वार्टर में पंखे से झूलता हुआ मिला. घटना की सूचना पर लालगढ़ जाटान पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाया गया.

पढ़ेंः नागौर निकाय चुनावः भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला, परिणाम का है इंतजार

लालगढ़ जाटान थाना प्रभारी कश्यप सिंह राघव ने बताया कि लालगढ़ जाटान छावनी की एमईएस में शनिवार देर शाम को छात्रा ने अपने की क्वार्टर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. छात्रा की पहचान गोल्डी (16) पुत्री मुन्नालाल निवासी कन्नौज उत्तरप्रदेश के रूप में हुई. मृतक छात्रा के पिता कि लालगढ़ जाटान छावनी में ड्यूटी है और वह काफी समय से यही एमईएस में क्वार्टर में रह रहे है. छात्रा के माता-पिता किसी काम से कई दिनों से बाहर गए हुए थे.

पढ़ेंः अर्जी सुनों सरकारः राजस्थान पंचायतीराज मंत्रालयिक कर्मचारी संघ ने शुरू किया चरणबद्ध सत्याग्रह

इस दौरान शनिवार को छात्रा ने क्वार्टर पर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. जब छात्रा ने आत्महत्या की थी तो उसका छोटा भाई घर पर ही था. छात्रा लालगढ़ जाटान छावनी में ही एक स्कूल में पढ़ाई करती थी. छात्रा के आत्महत्या करने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला सका है. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है. छात्रा के माता-पिता के आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.