सिरोही. जिले में आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत और गांव में बुधवार देर शाम को एक दर्दनाक हादसा हो गया. इस गांव में कृषि कुएं में दो लोग गिर गए और दोनों डूब गए. घटना की जानकारी मिलने पर तहसीलदार दिनेश आचार्य, सदर थानाधिकारी आनन्द कुमार मय पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और डूबे युवकों को निकालने के प्रयास शुरू किया.
जानकारी के अनुसार आबूरोड के और गांव में एक कृषि कुएं में श्वान मरा हुआ था, जिसको निकालने के लिए शम्भूलाल लाल कुएं में उतरे पर कुआं काफी सकरा होने और ऑक्सीजन की कमी होने के चलते वे पानी में गिर गए. इस दौरान कुएं के बाहर मौजूद उनका भतीजा राहुल भी नीचे उतरे, लेकिन वो भी कुएं में गिर गया.
पढ़ें- सिरोही में बुधवार शाम हुई जोरदार बारिश, उमस और गर्मी से मिली राहत
आनन-फानन में कुएं पर मौजूद अन्य लोगों ने इसकी जानकारी ग्रामीणों और पुलिस को दी. कुएं में दो युवकों के गिरने की सूचना मिलती ही आबूरोड सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. कुआं काफी सकरा होने के चलते रेस्क्यू में परेशानी आ रही है. वहीं, मौके पर क्रेन और जेसीबी को बुलाया गया है.
घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार दिनेश आचार्य भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू किया जा रहा है. वहीं, रात होने के चलते रेस्क्यू करने में काफी समस्या आ रही है. फिलहाल, जनरेटर की मदद से लाइट लगाई गई है. वहीं, दो घंटे से रेस्क्यू जारी है. बताया जा रहा है कि कुआं में 50 फिट से अधिक गहरा पानी है. इसके लिए कुएं से पानी निकालने के लिए पंप लगाया गया है.
हनुमानगढ़: नहर में कूदा व्यक्ति, एक दिन बाद रेस्क्यू कर शव निकाला बाहर
हनुमानगढ जिले की रावतसर तहसील के गांव हमीर देसर में उस समय हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों को खबर मिली कि गांव का ओम प्रकाश नाम का एक व्यक्ति चौधरी कुम्भाराम आर्य सावहा लिफ्ट नहर में कूद गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यक्ति को तलाशने के काफी कोशिश की, लेकिन बहाव तेज होने की वजह से व्यक्ति नहीं मिला, जिस पर प्रशासन ने नागरिक सुरक्षा की टीम को बुलाया और एक दिन बाद ओमप्रकाश का शव नहर से निकाला गया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.