सिरोही. जिले के अनादरा थाना क्षेत्र में गुलबागंज के पास मंगलवार को एक भीषण हादसा हुआ. जिसमे मार्बल के पाउडर से ((Two Trucks Collision In Sirohi)) भरे ट्रेलर और ऑयल से भरे ट्रक के बीच टक्कर हो गई. हादसे के बाद दोनों ही वाहनों में आग लग गई. जिसमें एक युवक की जलने से मौत हो गई. वहीं तीन लोग बच गए. घटना की जानकारी मिलने पर अनादरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के बारे में जानकारी ली.
जानकारी के अनुसार किशनगढ़ से मार्बल पाउडर भरएक ट्रेलर गुजरात के मोरबी जा रहा था. तभी सिरोही जिले गुलाबगंज के पास सामने से आ रहे ऑयल से भरे ट्रक से टक्कर हो गई. हादसे के बाद ट्रक और ट्रेलर में आग गई. टक्कर के बाद ट्रेलर का चालक ट्रेलर में फंस गया. वहीं ट्रक में मौजूद चालक, खालासी व ट्रेलर का खालासी आग लगते ही उतर कर मौके से भाग गए. हादसे की सुचना मिलने पर अनादरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए दमकल को बुलवाया.
पढ़ेंः Road Accident in Bikaner: हाईवे पर आमने-सामने भिड़े दो ट्रक, दोनों के ड्राइवर जिंदा जले
करीब 1 घंटे बाद सिरोही से दमकल का वाहन मौके पर पहुंचा. घटना की गंभीरता को देखते हुए सीओ घनश्याम वर्मा, तहसीलदार जगदीश विश्नोई व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए. दमकल के जरिए करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्क़त के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग पर काबू पाने तक ट्रक और ट्रेलर जलकर खाक हो चुके थे. इस घटना में ट्रेलर में मौजूद चालक अजमेर जिला निवासी कालूराम जाट की मौके ओर मौत हो गई. मृतक के शव के रूप में सिर्फ हड्डिया ही बाहर आई. जिन्हें एक कपडे में लपेट कर रखा गया है. घटना के समय मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. सड़क के दोनों और वाहनों की लम्बी कतारें लग गई. उधर रेवदर अनादरा व आसपास के इलाकों में दमकल का वाहन नहीं होने के चलते लोगों में आक्रोश देखा गया.