सिरोही. जिले के पर्यटन स्थल माउंट आबू में रविवार को पानी में डूबने से दो टीचर की मौत हो गई. घटना फोटोग्राफी (Two Teachers died by drowning in Sirohi) करने के दौरान पैर फिसलने से हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पानीं से बाहर निकालकर मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को सूचित किया.
माउंट आबू थानाधिकारी ने बताया कि झुंझुनू जिले के एक निजी कॉलेज के टीचर राजेश जाट और अमन जाट घूमने के लिए माउंट आबू आ रहे थे. माउंट आबू से महज 3 किलोमीटर पहले सड़क पर बहने वाले झरने के पास 7 लोगों में से दो लोग गए और फोटोग्राफी करने लगे. इस दौरान एक टीचर पत्थर पर चढ़कर फोटोग्राफी करवाने लगा, तभी उसका पैर फिसल गया. टीचर गहरे पानी में गिर गया. साथी टीचर को डूबता देख, दूसरा युवक उसे बचाने के लिए गया तो वह भी डूब गया.
पढ़ें. Two Drown in Sriganganagar: पानी की डिग्गी में डूबने से दो बच्चों की मौत
घटना की सूचना पर मौके पर गोताखोर की टीम को बुलाया गया. गोताखोरों ने दोनों के शवों को बाहर निकालकर मोर्चरी में रखवाया. हादसे की सूचना परिजनों को दे दी गई है. परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा जाएगा. मौके पर हेड कांस्टेबल दलपत सिंह समेत पुलिस टीम मौजूद रही.