सिरोही. पिंडवाड़ा-उदयपुर हाईवे पर लूट और डकैती की घटना लगातार हो रही थी, जिसके बाद से लोगों में भय व्याप्त था. वहीं पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान उठ रहे थे. पुलिस लगातार डकैत गैंग के बदमाशों को पकड़ने का प्रयास कर रही थी. ऐसे में अब सिरोही पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने डकैती, लूट और मारपीट करने वाली गैंग के एक दर्जन आरोपियों को नामजद किया है. उनमें से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक, 11 जून की रात को पिंडवाड़ा होते हुए उदयपुर जा रहे ट्रक और कार पर बदमाश पत्थर मारकर लूट की वारदात को अंजाम दे रहे थे. इसी दरमियान एक परिवार कार में सवार होकर उदयपुर जा रहा था. दो ट्रक आगे रुके होने पर उन्होंने कार रोकी. कार के रुकते ही बदमाश लाठी और पत्थर से वार करने लगे. इस दौरान एक युवक को गंभीर चोट आई. बदमाशों ने करीब 40 हजार रुपए से ज्यादा की नकदी भी लूट ली. कार में सवार एक बच्ची को खींचा और उसके कपड़े तक फाड़ दिए. घटना के बाद जैसे-तैसे परिवार उदयपुर पहुंचा, जहां हाथीपोल थाने में मामले की जीरो एफआरआई करवाई.
यह भी पढ़ें: बजरी माफियाओं और पुलिस के बीच फायरिंग, 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त...एक गिरफ्तार
उदयपुर से मामले की जांच पिंडवाड़ा थाने आई, जिस पर पुलिस लगातार बदमाशों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही थी. मामले में 12 बदमाशों को नामजद आरोपी बनाया था, जिसमें से तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में पिंडवाड़ा पुलिस को सफलता हाथ लगी. सिरोही एसपी धर्मेंद्र सिंह लगातार मामले की मॉनिटरिंग कर आरोपियों की धरपकड़ के लिए प्रयास कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: बूंदी में पटवारी 5 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
बता दें, पुलिस ने मामले में पिंडवाड़ा के आमली निवासी लालाराम पुत्र भानाराम गरासिया, किशन पुत्र चुन्नी गरासिया निवासी मोरस और लाडू पुत्र जीवराम गरासिया निवासी मोरस को गिरफ्तार किया है. मामले में अभी कई बदमाश फरार हैं, जिनकी धरपकड़ के प्रयास जारी हैं.