सिरोही. जिले में पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना परिवादियों की समस्याओं के निस्तारण को लेकर गंभीर है. परिवादों की समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण हो, इसके लिए उन्होंने पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने इसके लिए अलग से एक सेल भी स्थापित किया हैं. जहां से परिवादियों की समस्याओं का तुरंत निस्तारण हो सके.
पुलिस अधीक्षक स्वंय भी टेलीफोन पर परिवादियों से बातचीत कर रही है और उनके परिवाद के बारे में जानकारी लेकर पुलिस की ओर से परिवाद को लेकर किए जा रहे है प्रयासों का फीडबैक ले रही है. जहां समस्या आ रही है, वहां पर संबंधित थानाधिकारी और जांच अधिकारी को निर्देशित किया जाता है.
इतना ही नहीं बीट स्तर पर कार्यप्रणाली को सुधारने के लिए अब उनके हर महीने के कार्य का रिव्यू भी लिया जा रहा है. इसके अलावा अब संबधित बीट कांस्टेबल को हर दिन उनके कार्य का लेखा जोखा रखना होगा. इसको लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है. बेहतर कार्य करने वाले कांस्टेबल को सम्मानित भी किया जाएगा. इसके अलावा जिनके कार्य में सुधार नहीं होने पर उनकी कांउसलिंग की जा रही है.
पढे़ं- जैसलमेर: प्रवासी पक्षी कुरजां का समूह पहुंचने लगा रामदेवरा
पुलिस अधीक्षक की ओर से शुरू की गई इस अनूठी पहल के तहत अब तक पुलिस अधीक्षक ने करीब 100 से भी अधिक परिवादियों से बातचीत कर फीड बैक लिया है. परिवादी भी पुलिस की इस पहल के बाद काफी खुश नजर आ रहे है.