सिरोही. जिले के आबूरोड शहर थाना क्षेत्र स्थित मानपुर मे शनिवार शाम को एक कबाड़ के गोदाम में लगी आग पर यू तो काबू पा लिया गया, लेकिन अभी भी 24 घंटे बाद कबाड़ से धुआं निकल रहा है, जिस पर कबाड़ मालिक द्वारा पानी के टैंकरों से पानी डाला जा रहा है. वहीं इस आग से लाखों रुपए के सामान के जलने का अंदेशा जताया जा रहा है.
गौरतलब है कि शनिवार को करीब 3 बजे मानपुर के मनोहर सिंह के कबाड़ गोदाम में शॉर्ट सर्किट के चलते अचानक से आग लग गई थी. आग लगने के बाद मौके पर नगर पालिका की दमकल और शहर थाना पुलिस की टीम पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग बहुत ज्यादा विकराल थी, जिस पर ब्रह्माकुमारी संस्थान की दमकल, गेल इंडिया, माउंट आबू नगरपालिका की दमकल को भी मौके पर बुलाया गया. साथ ही दर्जनों की संख्या में टैंकरों को बुलाया गया और आग पर काबू पाने के प्रयास किए गए हैं.
यह भी पढ़ें- शंभू पुजारी मौत प्रकरण पर सरकार से बनी सहमति, 3 घंटे सचिवालय में चली वार्ता के बाद मानी गईं मांगें
मौके पर एसडीएम अभिषेक सुराना, तहसीलदार रामस्वरूप जौहर, पालिका अध्यक्ष मगनदान चारण, ईओ विनोद बंसल सहित कई अधिकारी मौजूद थे और आग पर काबू पाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे. जानकारी के अनुसार रात करीब 3 बजे आग पर नियंत्रण कर लिया गया, लेकिन अभी भी 24 घंटे बाद आग का धुआं निकल रहा है, जिस पर कबाड़ के मलिक द्वारा पानी के टैंकरों से आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है.