सिरोही. जिले के स्वरूपगंज थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बीते दिनों हुई हथियारों के बल पर लूट के मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया (7 arrested in Sirohi loot case) है. सात बदमाश शातिर अपराधी हैं. इस लूट के मामले में अभी 3 तीन आरोपी फरार हैं.
जानकारी के अनुसार स्वरुपगंज थाना क्षेत्र के अचपुरा में 29 नवंबर को रामाराम भील के घर कुछ अज्ञात बदमाश घुसे और उसे, उसकी पत्नी और बेटी दामाद पर धारदार हथियार रख जान से मारने की धमकी दी. सभी बदमाशों के चेहरे कपड़े से ढके हुए थे.
बदमाशों ने घर से 1 किलो 700 ग्राम चांदी, 5 हजार नकद, मोबाइल सहित अन्य सामान लूट कर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने पर स्वरूपगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआवना कर लुटेरों की तलाश में जुट गई थी.
पढ़ें: अलवर में सर्दी बढ़ने के साथ ही सक्रिय हुए चोर, एक रात में तोड़े दर्जन भर दुकानों के ताले
हथियारों के दम पर लूट की वारदात को गंभीरता से लेते हुए एसपी धर्मेंद्र सिंह ने थानाधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में एक टीम बनाई जिसमें एएसआई राजेंद्र सिंह सहित अन्य हैड कंस्टेबल और कांस्टेबल शामिल थे. तकनीकी आधार पर पुलिस ने रोहिड़ा थाना क्षेत्र के वालोरिया के कुछ बदमाशों से पूछताछ की. जिसमें उन्होंने वारदात को अंजाम देना कबूल किया.
लूट की वारदात में गिरफ्तार किए गए आरोपियों में हिराराम गमेती भील, शंकर गमेती भील, रेशमा गमेती भील, बाबूराम गमेती भील, दानी गमेती भील, मुकेश गमेती भील व साहेबा गमेती भील शामिल हैं. इनसे पूछताछ में कई और मामले खुलने की संभावना है.