ETV Bharat / state

सिरोहीः पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का किया खुलासा...प्रेमी-प्रेमिका ने मिलकर की थी युवती की हत्या - Woman's Murder

सिरोही जिले के आबूरोड सदर थाना पुलिस ने एक ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि करीब 3 माह पूर्व सदर थाना क्षेत्र के मोरथला में एक सूने मकान में एक महिला का शव मिला था, जिस पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की थी.

Boyfriend murdered young woman together, sirohi news, सिरोही न्यूज
author img

By

Published : Oct 15, 2019, 9:08 PM IST

सिरोही. जिले के आबूरोड में एक युवती की हत्या का मालमा सामने आया है. बता दें कि धामसरा निवासी कालीबाई पिछले तीन-चार वर्षो से मोरथला में रहती थी और गांव के ही रहने वाले नोना राम और उसकी प्रेमिका फगनू के साथ जान पहचान हो गई. बाद में कालीबाई नोना राम के घर पर रहने लगी. नोना राम की प्रेमिका कालीबाई को साथ रखने से मना करती थी. इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा होता रहता था.

प्रेमी-प्रेमिका ने मिलकर की युवती की हत्या

पढ़ेंः नवरात्रि के बाद सिरोही में फिर नजर आया गरबे का रंग

घटना के 1 दिन पहले नोना राम के घर पर एक व्यक्ति आया और कालीबाई के बारे में पूछने लगा इस पर नोना राम ने कालीबाई पर अवैध सबंध रखने का शक किया और अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर कालीबाई के साथ झगड़ा करके उसे घर से बाहर निकाल दिया. मगर इसके बाद भी मृतका काली बाई नोनाराम के घर वापस गई, जिस पर 16 जुलाई को नोनाराम और उसकी प्रेमिका ने मृतका का गला घोंटकर कर उसकी हत्या कर दी और लाश को पास में स्थित एक सूने मकान में रख कर भाग गए. वहीं जांच में एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया. बता दें कि पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही पुलिस कालीबाई के परिजनों का पता लगाने में लगी हुई है.

सिरोही. जिले के आबूरोड में एक युवती की हत्या का मालमा सामने आया है. बता दें कि धामसरा निवासी कालीबाई पिछले तीन-चार वर्षो से मोरथला में रहती थी और गांव के ही रहने वाले नोना राम और उसकी प्रेमिका फगनू के साथ जान पहचान हो गई. बाद में कालीबाई नोना राम के घर पर रहने लगी. नोना राम की प्रेमिका कालीबाई को साथ रखने से मना करती थी. इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा होता रहता था.

प्रेमी-प्रेमिका ने मिलकर की युवती की हत्या

पढ़ेंः नवरात्रि के बाद सिरोही में फिर नजर आया गरबे का रंग

घटना के 1 दिन पहले नोना राम के घर पर एक व्यक्ति आया और कालीबाई के बारे में पूछने लगा इस पर नोना राम ने कालीबाई पर अवैध सबंध रखने का शक किया और अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर कालीबाई के साथ झगड़ा करके उसे घर से बाहर निकाल दिया. मगर इसके बाद भी मृतका काली बाई नोनाराम के घर वापस गई, जिस पर 16 जुलाई को नोनाराम और उसकी प्रेमिका ने मृतका का गला घोंटकर कर उसकी हत्या कर दी और लाश को पास में स्थित एक सूने मकान में रख कर भाग गए. वहीं जांच में एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया. बता दें कि पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही पुलिस कालीबाई के परिजनों का पता लगाने में लगी हुई है.

Intro:महिला की हत्या के मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार 3 माह पूर्व एक सूने मकान में मिली थी मृतका की लाश
एंकर सिरोही जिले के आबूरोड सदर थाना पुलिस ने एक ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने करीब 3 माह पूर्व सदर थाना क्षेत्र के मोरथला में एक सूने मकान में एक महिला का शव मिला था ।जिस पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की थी । जांच मे महिला की मौत का कारण हत्या होना पाया गया पुलिस ने जांच में दो आरोपी को गिरफ्तार किया।


Body: जानकारी के अनुसार आबूरोड के धामसरा निवासी कालीबाई पिछले तीन-चार वर्षो से मोरथला में निवासरत थी और गांव में एक घर में रहने वाले नोना राम उर्फ नोनिया व उसकी प्रेमिका श्रीमती फगनू के साथ में रहने लगी ।नोनिया की प्रेमिका फागुन नोनिया से काली को साथ रखने की बात को लेकर झगड़ा करती रहती थी ।घटना के 1 दिन पहले नोनिया के घर पर एक व्यक्ति आया और काली के बारे में पूछने लगा तो नोनिया ने काली पर अवैध सबंध रखने का शक किया और पत्नी के साथ मिलकर मृतका के साथ झगड़ा कर अपने साथ से अलग कर दिया और घर से निकाल दिया ।मगर इसके बाद भी मृतक काली नोनिया के घर वापस गई जिस पर 16 जुलाई को नोनिया और उसकी प्रेमिका ने मृतका काली का गला घोट कर और मारपीट कर उसकी हत्या कर दी और लाश को पास में स्थित एक सूने मकान में रख कर भाग गए पुलिस ने पूरे मामले में मर्ग दर्ज किया और जांच शुरू की।


Conclusion: जांच में एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया ।वही आवश्यक सबूत भी मौके से जुटाए गए पुलिस की जांच में नोनिया व द्वारा काली की हत्या होना पाया गया जिस पर दोनों को गिरफ्तार किया गया पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

बाइट आनंद कुमार ,सदर थाना अधिकारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.