सिरोही. मौसम विभाग की चेतावनी का असर आज सोमवार को भी सिरोही जिले में देखने को मिल रहा है. बीते तीन दिनों से जिले में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है. बारिश का सबसे ज्यादा असर माउंट आबू में देखने को मिल रहा है. जहां दूसरे दिन भी 5 इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई. माउंट आबू में बीते 24 घंटों में 130 इंच बारिश दर्ज की गई हैं. माउंट आबू के साथ ही आबू रोड में 39 एमएम, पिंडवाड़ा में 33 एमएम, शिवगंज में 32 एमएम, देलदर में 28 एमएम, सिरोही में 19 एमएम व रेवदर में 13 एमएम बारिश दर्ज हुई हैं. बारिश के बाद क्षेत्र में नदी नालों में पानी की तेज आवक हुई है. माउंट आबू में झरनों में तेज वेग से पानी बह रहा है. मौसम विभाग ने आज भी पुरे दिन रुकरुक कर बारिश होने की सम्भावना जताई है. तीन दिनों से हो रही बारिश से वेस्ट बनास बाँध में पानी की आवक हो रही है और लबालब होकर ओवरफ्लो चल रहा है.
पढ़ें जिले में बारिश का दौर जारी, माउंटआबू में हुई 137 MM बारिश, बहने लगे झरने
फसलों को नुकसान : क्षेत्र में बारिश और हवा के बाद फसलों को नुकसान होना बताया जा रहा है. टमाटर और मक्के की खड़ी फसल ज्यादा बारिश और तेज़ हवा से गिर गई हैं. जिससे किसानों को नुकसान होने का अंदेशा है. आबू रोड में चनार और वाजना बाँध ओवरफ्लो होने से झाबुआ और गोमती नदी पुरे वेग से चल रही हैं. जिससे नदी किनारे मौजूद खेतों में नदी का पानी घुस गया.
पढ़ें भारी बारिश की चेतावनी के चलते जालौर और बांसवाड़ा के स्कूलों में छुट्टी