ETV Bharat / state

तीसरे दिन भी बारिश का दौर जारी, धुंध में लिपटा हिल स्टेशन - सिरोही माउंट आबू की आज की खबरें

सिरोही जिले में बारिश का दौर आज तीसरे दिन भी जारी है. वहीं माउंट आबू में बारिश 5 इंच दर्ज की गई है और हिल स्टेशन पूरा धुंध में लिपटा हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 18, 2023, 12:16 PM IST

धुंध में लिपटा हिल स्टेशन

सिरोही. मौसम विभाग की चेतावनी का असर आज सोमवार को भी सिरोही जिले में देखने को मिल रहा है. बीते तीन दिनों से जिले में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है. बारिश का सबसे ज्यादा असर माउंट आबू में देखने को मिल रहा है. जहां दूसरे दिन भी 5 इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई. माउंट आबू में बीते 24 घंटों में 130 इंच बारिश दर्ज की गई हैं. माउंट आबू के साथ ही आबू रोड में 39 एमएम, पिंडवाड़ा में 33 एमएम, शिवगंज में 32 एमएम, देलदर में 28 एमएम, सिरोही में 19 एमएम व रेवदर में 13 एमएम बारिश दर्ज हुई हैं. बारिश के बाद क्षेत्र में नदी नालों में पानी की तेज आवक हुई है. माउंट आबू में झरनों में तेज वेग से पानी बह रहा है. मौसम विभाग ने आज भी पुरे दिन रुकरुक कर बारिश होने की सम्भावना जताई है. तीन दिनों से हो रही बारिश से वेस्ट बनास बाँध में पानी की आवक हो रही है और लबालब होकर ओवरफ्लो चल रहा है.

mount abu covered under fog
धुंध में लिपटा हिल स्टेशन
माउंट आबू धुंध के आगोश में : बारिश के साथ ही प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में बारिश का दौर जारी है. आज सोमवार सुबह से ही बारिश के साथ ही धुंध छाई हुई है. माउंट आबू शहर व पहाड़ धुंध के आगोश में समाए हुए हैं. हिल स्टेशन पहुंच रहे पर्यटक मौसम का जमकर लुफ्त उठा रहे हैं. बीते तीन दिनों में माउंट आबू में 11 इंच बारिश दर्ज की गई हैं.
Sirohi district witnesses rain on third consecutive day
तीसरे दिन भी बारिश का दौर जारी

पढ़ें जिले में बारिश का दौर जारी, माउंटआबू में हुई 137 MM बारिश, बहने लगे झरने

फसलों को नुकसान : क्षेत्र में बारिश और हवा के बाद फसलों को नुकसान होना बताया जा रहा है. टमाटर और मक्के की खड़ी फसल ज्यादा बारिश और तेज़ हवा से गिर गई हैं. जिससे किसानों को नुकसान होने का अंदेशा है. आबू रोड में चनार और वाजना बाँध ओवरफ्लो होने से झाबुआ और गोमती नदी पुरे वेग से चल रही हैं. जिससे नदी किनारे मौजूद खेतों में नदी का पानी घुस गया.

mount abu covered under fog
माउंट आबू धुंध के साये में घिरा

पढ़ें भारी बारिश की चेतावनी के चलते जालौर और बांसवाड़ा के स्कूलों में छुट्टी

धुंध में लिपटा हिल स्टेशन

सिरोही. मौसम विभाग की चेतावनी का असर आज सोमवार को भी सिरोही जिले में देखने को मिल रहा है. बीते तीन दिनों से जिले में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है. बारिश का सबसे ज्यादा असर माउंट आबू में देखने को मिल रहा है. जहां दूसरे दिन भी 5 इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई. माउंट आबू में बीते 24 घंटों में 130 इंच बारिश दर्ज की गई हैं. माउंट आबू के साथ ही आबू रोड में 39 एमएम, पिंडवाड़ा में 33 एमएम, शिवगंज में 32 एमएम, देलदर में 28 एमएम, सिरोही में 19 एमएम व रेवदर में 13 एमएम बारिश दर्ज हुई हैं. बारिश के बाद क्षेत्र में नदी नालों में पानी की तेज आवक हुई है. माउंट आबू में झरनों में तेज वेग से पानी बह रहा है. मौसम विभाग ने आज भी पुरे दिन रुकरुक कर बारिश होने की सम्भावना जताई है. तीन दिनों से हो रही बारिश से वेस्ट बनास बाँध में पानी की आवक हो रही है और लबालब होकर ओवरफ्लो चल रहा है.

mount abu covered under fog
धुंध में लिपटा हिल स्टेशन
माउंट आबू धुंध के आगोश में : बारिश के साथ ही प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में बारिश का दौर जारी है. आज सोमवार सुबह से ही बारिश के साथ ही धुंध छाई हुई है. माउंट आबू शहर व पहाड़ धुंध के आगोश में समाए हुए हैं. हिल स्टेशन पहुंच रहे पर्यटक मौसम का जमकर लुफ्त उठा रहे हैं. बीते तीन दिनों में माउंट आबू में 11 इंच बारिश दर्ज की गई हैं.
Sirohi district witnesses rain on third consecutive day
तीसरे दिन भी बारिश का दौर जारी

पढ़ें जिले में बारिश का दौर जारी, माउंटआबू में हुई 137 MM बारिश, बहने लगे झरने

फसलों को नुकसान : क्षेत्र में बारिश और हवा के बाद फसलों को नुकसान होना बताया जा रहा है. टमाटर और मक्के की खड़ी फसल ज्यादा बारिश और तेज़ हवा से गिर गई हैं. जिससे किसानों को नुकसान होने का अंदेशा है. आबू रोड में चनार और वाजना बाँध ओवरफ्लो होने से झाबुआ और गोमती नदी पुरे वेग से चल रही हैं. जिससे नदी किनारे मौजूद खेतों में नदी का पानी घुस गया.

mount abu covered under fog
माउंट आबू धुंध के साये में घिरा

पढ़ें भारी बारिश की चेतावनी के चलते जालौर और बांसवाड़ा के स्कूलों में छुट्टी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.