सिरोही. प्रदेश में बेरोजगारी के मुद्दे पर रविवार को ट्वीटर वार छिड़ (Twitter war between Rathore and Lodha) गया. भाजपा नेता और उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने गहलोत सरकार पर शहरी रोजगार गारंटी योजना खोखली साबित होने और प्रदेश में 28.8 प्रतिशत बेरोजगारी के साथ देश में दूसरे नंबर रहने पर ट्वीट किया. साथ ही सरकार पर युवाओं कों रोजगार भत्ता नहीं देने का आरोप लगाया.
इसके जवाब में सिरोही से निर्दलीय विधायक और मुख्यमंत्री के सलाहकार संयम लोढ़ा ने पलटवार किया (Sanyam Lodha hits back at Rajendra Rathore) है. लोढ़ा ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर भी हमला बोला. उन्होंने देश में 45 साल में अब तक की सबसे ज्यादा बेरोजगारी का आरोप लगाया.
राठौड़ के ट्वीट पर जवाब देते हुए लोढ़ा ने लिखा कि जरा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी बता दीजिए की भारत की बेरोजगारी उनके शासन में 45 साल में सबसे ज्यादा हो चुकी है. राजस्थान सरकार कम से कम अपने लोगों की खिदमत में तो जुटी है. लोढ़ा ने अपने ट्वीट में सरकार का बचाव किया.
पढ़ें: महंगाई और बेरोजगारी पर बोलने की जगह परिवारवाद की बात करने लगे पीएम: खाचरियावास