सिरोही. जिले के आदर्श सोसायटी घोटाले मामले में प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सिरोही विधायक संयम लोढ़ा ने बताया कि मामले में सरकार ने पोर्टल पर दर्ज करीब 30 हजार से भी ज्यादा शिकायतों को इस्तगासे के जरिए परिवार अदालत में दर्ज करने के आदेश दिए हैं. जमाकर्ताओं का पैसा किस प्रकार से लोगों को मिले, इसके लिए प्रदेश सरकार ने यह फैसला लिया है.
आदर्श घोटाला करीब 12 हजार करोड़ से भी ज्यादा का है, जिसमें सिरोही जिले के लाखों लोगों की मेहनत से कमाया पैसा भी जमा है. मामले में सोसायटी के संचालक मुकेश मोदी सहित उनके पुत्र राहुल मोदी व अन्य परिवार के लोग जेल में हैं. पूरे मामले में प्रदेश सरकार ने अहम फैसला लिया है. जिले के 30 हजार से ज्यादा मामले इस्तगासे के जरिए अदालत में पेश होंगे.
पढ़ें- शिक्षक भर्ती 2018: शेष रहे पदों की प्रतीक्षा सूची जारी...दो हजार 565 अभ्यर्थी चयनित
सिरोही विधायक संयम लोढ़ा ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार निवेश कर्ताओं को लेकर प्रदेश सरकार चिंतित है. मैं खुद कई बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिला हूं और इस संबंध में लिखा है. उन्होंने प्रधानमंत्री को इस बारे में पत्र लिखे हैं और अब राजस्थान सरकार ने कोऑपरेटिव विभाग को निर्देश दिए हैं कि जितने भी मामले पोर्टल पर दर्ज हैं, उनको इस्तगासे के जरिए अदालत में पेश करें. सिरोही जिले के 30 हजार से ज्यादा शिकायत पोर्टल पर दर्ज हैं, जो सभी अब इस्तगासे के जरिए अदालत में पेश होंगी. विभाग को यह निर्देश दिए जा चुके हैं.