सिरोही. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आबूरोड का दौरा करेंगे. पीएम के दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से आमजन की सुविधा के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई. जिला पुलिस प्रशासन की तरफ से जारी एडवाइजरी में मानपुर हवाई पट्टी के समीप रेवदर रोड और तरतोली में पार्किंग स्थल तय किए गए हैं. साथ ही आज दोपहर 1 बजे तक सभी मार्गों से मानपुर तिराहा होकर हवाई पट्टी के आगे रेवदर रोड पर निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले आमजन के वाहन, बस, कार और दुपहिया वाहनों की पार्किंग होगी.
दोपहर 1 बजे पश्चात किवरली पुलिया, तलेटी तिराहा से मानपुर तिराहा की तरफ आने वाले मार्ग को सुरक्षा की दृष्टि से किसी भी प्रकार के आवागमन के लिए निषिद्ध किया जाएगा. दोपहर 1 बजे बाद सिरोही की तरफ से कार्यक्रम में आने वाले वाहनों के लिए हाईवे रोड हनुमान टेकरी की तरफ से तरतोली गांव की तरफ होकर उसी क्षेत्र में निर्धारित पार्किंग पर वाहन पार्क कर के पैदल चलकर मानपुर हवाई पट्टी सभा स्थल तक आवागमन चालू रहेगा. वहीं, दोपहर 1 से पूर्व आने वाली बसों की पार्किंग रेवदर रोड पर और 1 बजे बाद आने वाली बसों की पार्किंग तरतोली रोड पर रहेगी.
पढ़ें : श्रीनाथजी का दर्शन करेंगे पीएम मोदी, दौरे को लेकर तैयारियां हुई तेज
पूर्व मुख्यमंत्री ने सभा स्थल का लिया जायजा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा की तैयारियों को लेकर राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मंगलवार देर शाम को आबूरोड पहुंचीं. उन्होंने मानपुर हवाई पट्टी पर सभा स्थल पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, विधायक समाराम गरासिया, जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
पढ़ें : PM Modi Sirohi Visit : कल सिरोही पहुंचेंगे पीएम मोदी, जनसभा को करेंगे संबोधित, यह रहेगी व्यवस्था
ये रहेगा कार्यक्रम : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को आबूरोड दौरे पर रहेंगे. इस दौरान पीएम मोदी के 1:40 बजे आबूरोड पहुंचेंगे. जहां जिला प्रशासन और भाजपा के पदाधिकारियों की तरफ से उनका स्वागत किया जाएगा, जिसके बाद मानपुर हवाई पट्टी पर ही सभा स्थल पर जनसभा को सम्बोधित करेंगे.
जनसभा को सम्बोधित कर वादा करेंगे पूरा : बता दें कि 30 सितंबर को पिछली बार जब नरेंद्र मोदी गुजरात के अम्बाजी होते हुए आबूरोड आए थे तब रात में 10 बज जाने के कारण सभा को सम्बोधित नहीं कर पाए थे. तब पीएम मोदी ने वापस आने का वादा किया था. आज सभा को सम्बोधित कर पीएम मोदी अपना वादा पूरा करेंगे.