सिरोही. जिले के आबूरोड में उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू के दौरे को लेकर प्रशासन ने तैयारियों शुरू कर दी है. यहां ब्रह्मकुमारी संस्थान में 27 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक वैश्विक सम्मेलन होगा, जिसमें राष्ट्रपति वैंकेया नायडू 28 सितंबर को शिरकत करेंगे.
जिला कलेक्टर सुरेन्द्र सोलंकी और एसपी कल्याणमल मीणा सहित जिलेभर के आलाधिकारी आबूरोड पहुंचे. यहां यूआईटी कार्यालय में बैठक की गई. उसके बाद उपराष्ट्रपति के रूट को देखा गया और अधिकारियों को आवश्यक जिम्मेदारियां सौंपते हुए दिशा-निर्देश दिए गए.
पढ़ें: सिरोही में राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता शुरू, प्रदेशभर से पहुंची 28 टीमें
बैठक के बाद मानपुर हेलीपेड पहुंचे, जहां हेलीपेड परिसर में बड़ी-बड़ी झाड़ियां उगी हुई थी और हेलीपेड पर गंदगी फैली हुई थी. इस पर जिला कलेक्टर ने नाराजगी जताई और सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए . हेलीपेड के निरीक्षण के बाद अधिकारी ब्रह्मकुमारी पहुंचे और कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान एडीएम, पुलिस उपाधीक्षक प्रवीण सेन, पालिका अध्यक्ष सुरेश सिंदल, शहर थानाधिकारी अनिल कुमार, सदर थानाधिकारी हंसाराम, रिको थानाधिकारी चम्पाराम, ब्रह्मकुमारी संस्थान के बीके मृत्युजंय भाई और भरत भाई सहित कई अधिकारी मौजूद थे .