सिरोही. आबूरोड पंचायत समिति के 32 पंचायतों में हो रहे चुनाव में मतदान का दौर जारी है. सभी जगह शांतिपूर्ण मतदान हो रहे हैं मतदान को लेकर लोगों में उत्साह दिख रहा है. सुबह से ही लोग लंबी-लंबी कतारों में लगकर मतदान का प्रयोग कर रहे हैं और अपने सरपंच का चुनाव कर रहे हैं. आबूरोड पंचायत समिति के सियावा, सुरपगला ,वासड़ा, गिरवर , मावल, धामसरा, निचलागढ़ ,आमथला, उमरनी ने सहित सभी पंचायतों पर लोग मतदान कर रहे हैं मतदाताओं में महिलाएं बढ़-चढ़कर रुचि ले रही है.
पढे़ं- पंचायत चुनाव का पहला चरण, देखिए हर UPDATE...
वहीं चुनाव में जिला प्रमुख पायल परसरामपुरिया ने सातपुर ग्राम पंचायत में मताधिकार का प्रयोग किया और लोगों से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की. मतदान को लेकर जिला कलेक्टर सुरेंद्र कुमार सोलंकी, एसपी कल्याण मल मीणा पुलिस उपा अधीक्षक प्रवीण कुमार सेन, शहर थाना अधिकारी अनिल कुमार सदर थाना अधिकारी आनंद कुमार सभी अधिकारी लगातार बूथों का निरक्षण कर रहे हैं. मतदान शाम को 5 तक चलेगा पर बूथों पर लगी लंबी कतारों से अनुमान है के देर शाम तक यह मतदान होगा.