ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: सिरोही के ग्रामीणों में दिखा मतदान के प्रति उत्साह, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - सिरोही न्यूज

सिरोही जिले में प्रथम चरण के चुनाव को लेकर पंचायत समिति क्षेत्र के 32 ग्राम पंचायतों में चुनाव हो रहे हैं सुबह 8 बजे से शुरू हुए हैं, जो अब तक बदस्तूर जारी है. 3 बजे तक 55.22 मतदान हुआ. चुनाव को लेकर लोगों में गजब उत्साह दिख रहा है. लंबी-लंबी कतारे मतदान स्थल पर दिख रही है. मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम दिए गए है.

Panchayat elections in Sirohi, पंचायत चुनाव सिरोही
सिरोही में पंचायत चुनाव
author img

By

Published : Jan 17, 2020, 4:22 PM IST

सिरोही. आबूरोड पंचायत समिति के 32 पंचायतों में हो रहे चुनाव में मतदान का दौर जारी है. सभी जगह शांतिपूर्ण मतदान हो रहे हैं मतदान को लेकर लोगों में उत्साह दिख रहा है. सुबह से ही लोग लंबी-लंबी कतारों में लगकर मतदान का प्रयोग कर रहे हैं और अपने सरपंच का चुनाव कर रहे हैं. आबूरोड पंचायत समिति के सियावा, सुरपगला ,वासड़ा, गिरवर , मावल, धामसरा, निचलागढ़ ,आमथला, उमरनी ने सहित सभी पंचायतों पर लोग मतदान कर रहे हैं मतदाताओं में महिलाएं बढ़-चढ़कर रुचि ले रही है.

सिरोही में पंचायत चुनाव

पढे़ं- पंचायत चुनाव का पहला चरण, देखिए हर UPDATE...

वहीं चुनाव में जिला प्रमुख पायल परसरामपुरिया ने सातपुर ग्राम पंचायत में मताधिकार का प्रयोग किया और लोगों से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की. मतदान को लेकर जिला कलेक्टर सुरेंद्र कुमार सोलंकी, एसपी कल्याण मल मीणा पुलिस उपा अधीक्षक प्रवीण कुमार सेन, शहर थाना अधिकारी अनिल कुमार सदर थाना अधिकारी आनंद कुमार सभी अधिकारी लगातार बूथों का निरक्षण कर रहे हैं. मतदान शाम को 5 तक चलेगा पर बूथों पर लगी लंबी कतारों से अनुमान है के देर शाम तक यह मतदान होगा.

सिरोही. आबूरोड पंचायत समिति के 32 पंचायतों में हो रहे चुनाव में मतदान का दौर जारी है. सभी जगह शांतिपूर्ण मतदान हो रहे हैं मतदान को लेकर लोगों में उत्साह दिख रहा है. सुबह से ही लोग लंबी-लंबी कतारों में लगकर मतदान का प्रयोग कर रहे हैं और अपने सरपंच का चुनाव कर रहे हैं. आबूरोड पंचायत समिति के सियावा, सुरपगला ,वासड़ा, गिरवर , मावल, धामसरा, निचलागढ़ ,आमथला, उमरनी ने सहित सभी पंचायतों पर लोग मतदान कर रहे हैं मतदाताओं में महिलाएं बढ़-चढ़कर रुचि ले रही है.

सिरोही में पंचायत चुनाव

पढे़ं- पंचायत चुनाव का पहला चरण, देखिए हर UPDATE...

वहीं चुनाव में जिला प्रमुख पायल परसरामपुरिया ने सातपुर ग्राम पंचायत में मताधिकार का प्रयोग किया और लोगों से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की. मतदान को लेकर जिला कलेक्टर सुरेंद्र कुमार सोलंकी, एसपी कल्याण मल मीणा पुलिस उपा अधीक्षक प्रवीण कुमार सेन, शहर थाना अधिकारी अनिल कुमार सदर थाना अधिकारी आनंद कुमार सभी अधिकारी लगातार बूथों का निरक्षण कर रहे हैं. मतदान शाम को 5 तक चलेगा पर बूथों पर लगी लंबी कतारों से अनुमान है के देर शाम तक यह मतदान होगा.

Intro: मतदान को लेकर आदिवासी क्षेत्र में गजब का उत्साह 3 बजे तक 50 22% मतदान
एंकर सिरोही जिले में प्रथम चरण के चुनाव को लेकर पंचायत समिति क्षेत्र के 32 ग्राम पंचायतों में चुनाव हो रहे हैं सुबह 8:00 बजे से जारी जो अब तक बदस्तूर जारी है 3 बजे तक 55.22 मतदान हुआ। चुनाव को लेकर लोगों में गजब उत्साह दिख रहा है लंबी लंबी कतारे मतदान स्थल पर दिख रही है। मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम दिए गए है ।


Body:आबूरोड पंचायत समिति के 32 पंचायतों में हो रहे चुनाव में मतदान का दौर जारी है ।सभी जगह शांतिपूर्ण मतदान हो रहे हैं मतदान को लेकर लोगों में उत्साह दिख रहा है ।सुबह से ही लोग लंबी-लंबी कतारों में लगकर मतदान का प्रयोग कर रहे हैं और अपने सरपंच का चुनाव कर रहे हैं ।आबूरोड पंचायत समिति के सियावा, सुरपगला ,वासड़ा, गिरवर , मावल, धामसरा, निचलागढ़ ,आमथला, उमरनी ने सहित सभी पंचायतों पर लोग मतदान कर रहे हैं मतदाताओं में महिलाएं बढ़-चढ़कर रुचि ले रही है।


Conclusion: वहीं चुनाव में जिला प्रमुख पायल परसरामपुरिया ने सातपुर ग्राम पंचायत में मताधिकार का प्रयोग किया और लोगों से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की ।मतदान को लेकर जिला कलेक्टर सुरेंद्र कुमार सोलंकी ,एसपी कल्याण मल मीणा पुलिस उपा अधीक्षक प्रवीण कुमार सेन ,शहर थाना अधिकारी अनिल कुमार सदर थाना अधिकारी आनंद कुमार सभी अधिकारी लगातार बूथों का निरक्षण कर रहे हैं। मतदान शाम को 5:00 तक चलेगा पर बूथों पर लगी लंबी कतारों से अनुमान है के देर शाम तक यह मतदान होगा ।

बाइट पायल परसरामपुरिया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.