ETV Bharat / state

जिले में बारिश का दौर जारी, माउंटआबू में हुई 137 MM बारिश, बहने लगे झरने - Sirohi weather update news today

बीते शनिवार शाम से जिले में बारिश का दौर जारी हैं. बारिश के बाद नदी, नालों और झरनों में पानी का बहाव तेज हो गई है. जिले में सबसे ज्यादा बारिश हिल स्टेशन माउंट आबू में दर्ज की गई है. जहां बीते 24 घंटे में 137 एमएम तकरीबन 6 इंच बारिश दर्ज की गई है.

Mount abu receives 137 MM rain in last 24 hours
बारिश से नदी का बहाव हुआ तेज
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 17, 2023, 11:57 AM IST

जिलेभर में बारिश का दौर जारी

सिरोही. जिले में शनिवार शाम से जिले भर में बारिश का दौर जारी हैं. बारिश केे बाद नदी नालों और झरनों में पानी की तेज़ आवक हुई हैं. जिले में सबसे ज्यादा बारिश हिल स्टेशन माउंट आबू में दर्ज की गई है. जहां बीते 24 घंटे में 137 एमएम करीब 6 इंच बारिश दर्ज हुई हैं. माउंट आबू में हुई बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया है. पहाड़ो पर धुँध छाई हुई है. जिले के आबूरोड, सिरोही, पिण्डवाड़ा में भी बारिश का दौर जारी है.

बारिश का आनंद लेते पर्यटक
बारिश का आनंद लेते पर्यटक

रेवदर क्षेत्र में हुई बारिश के बाद फसलों को नुकसान हुआ है. जिससे किसानो के चेहरे पर चिंता को लकीरें बनी हुई है. जिले में पिछले 24 घंटे में बारिश के आंकड़ों की बात करें तो माउंट आबू में 137 एमएम, सिरोही में 45 एमएम, रेवदर में 36 एमएम, शिवगंज 33 एमएम, पिण्डवाड़ा में 38 एमएम, देलदर में 23 एमएम व आबूरोड में 18 एमएम बारिश दर्ज हुई हैं. जिलेभर में अभी भी रुकरुक बारिश का दौर जारी है.

जिलेभर में बारिश का दौर जारी
जिलेभर में बारिश का दौर जारी

पढ़ें बागीदौरा में 24 घंटे में 365 MM बारिश गिरी, कलेक्टर की अपील अनावश्यक घरों से न निकलें

माउंट आबू में झरनों में पानी की आवक नक्कीलेक हुई ओवरफ्लो : जिले में सबसे ज्यादा बारिश माउंट आबू में हुई हैं जहां करीब 6 इंच बारिश 24 घंटो में हुई है जिसके बाद माउंट आबू-आबूरोड मार्ग पर बहने वाले झरनों में पानी की आवक तेज़ हुई हैं हैं वही पर्यटको के आकर्षण का केंद्र नक्कीलेक भी ओवरफ्लो हो गई हैं. बारिश के बाद माउंट आबू पहुंच रहे पर्यटक मौसम का लुफ्त उठा रहे हैं.

पढ़ें Heavy Rain In Banswara : बांसवाड़ा में बारिश का दौर जारी, माही बांध के खोले 16 गेट, कई जगह जलभराव

जिलेभर में बारिश का दौर जारी

सिरोही. जिले में शनिवार शाम से जिले भर में बारिश का दौर जारी हैं. बारिश केे बाद नदी नालों और झरनों में पानी की तेज़ आवक हुई हैं. जिले में सबसे ज्यादा बारिश हिल स्टेशन माउंट आबू में दर्ज की गई है. जहां बीते 24 घंटे में 137 एमएम करीब 6 इंच बारिश दर्ज हुई हैं. माउंट आबू में हुई बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया है. पहाड़ो पर धुँध छाई हुई है. जिले के आबूरोड, सिरोही, पिण्डवाड़ा में भी बारिश का दौर जारी है.

बारिश का आनंद लेते पर्यटक
बारिश का आनंद लेते पर्यटक

रेवदर क्षेत्र में हुई बारिश के बाद फसलों को नुकसान हुआ है. जिससे किसानो के चेहरे पर चिंता को लकीरें बनी हुई है. जिले में पिछले 24 घंटे में बारिश के आंकड़ों की बात करें तो माउंट आबू में 137 एमएम, सिरोही में 45 एमएम, रेवदर में 36 एमएम, शिवगंज 33 एमएम, पिण्डवाड़ा में 38 एमएम, देलदर में 23 एमएम व आबूरोड में 18 एमएम बारिश दर्ज हुई हैं. जिलेभर में अभी भी रुकरुक बारिश का दौर जारी है.

जिलेभर में बारिश का दौर जारी
जिलेभर में बारिश का दौर जारी

पढ़ें बागीदौरा में 24 घंटे में 365 MM बारिश गिरी, कलेक्टर की अपील अनावश्यक घरों से न निकलें

माउंट आबू में झरनों में पानी की आवक नक्कीलेक हुई ओवरफ्लो : जिले में सबसे ज्यादा बारिश माउंट आबू में हुई हैं जहां करीब 6 इंच बारिश 24 घंटो में हुई है जिसके बाद माउंट आबू-आबूरोड मार्ग पर बहने वाले झरनों में पानी की आवक तेज़ हुई हैं हैं वही पर्यटको के आकर्षण का केंद्र नक्कीलेक भी ओवरफ्लो हो गई हैं. बारिश के बाद माउंट आबू पहुंच रहे पर्यटक मौसम का लुफ्त उठा रहे हैं.

पढ़ें Heavy Rain In Banswara : बांसवाड़ा में बारिश का दौर जारी, माही बांध के खोले 16 गेट, कई जगह जलभराव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.