ETV Bharat / state

सिरोही शराब प्रकरण पर विधायक लोढ़ा ने फिर उठाए सवाल, ट्वीट कर पूछा- असली सरगना और सरकारी करिंदे कब पकड़े जाएंगे

सिरोही शराब तस्करी प्रकरण (Sirohi liquor smuggling case) मामले को लेकर विधायक संयम लोढ़ा (MLA Sanyam Lodha) ने फिर सवाल उठाया है. लोढ़ा ने ट्वीट करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं होने पर सवाल उठाए हैं.

MLA Sanyam Lodha Tweet, Sirohi liquor smuggling case
सिरोही शराब प्रकरण पर विधायक लोढ़ा ने फिर उठाए सवाल
author img

By

Published : Jun 13, 2021, 10:32 AM IST

सिरोही. शराब तस्करी प्रकरण (Sirohi liquor smuggling case) में जिस प्रकार से पुलिस की मिली भगत के आरोप लगे और प्रदेश सरकार द्वारा विजिलेंस और एसओजी के दो डीआईजी की टीम बनाकर जांच के किए सिरोही भेजी गई. टीम 5 दिन की जांच करने के बाद जयपुर लौट गई. वहीं अब इस प्रकरण में सिरोही विधायक संयम लोढ़ा (MLA Sanyam Lodha Tweet) ने ट्वीट करते हुए आबकारी विभाग की कार्रवाई और जांच पर सवाल उठाए है.

MLA Sanyam Lodha Tweet, Sirohi liquor smuggling case
सिरोही शराब प्रकरण पर विधायक लोढ़ा ने फिर उठाए सवाल

क्या है पूरा मामला-
जिले के भुजेला में 30 मई को आबकारी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब तस्करी के अड्डे को पकड़ा था और भारी मात्रा में हरियाणा निर्मित शराब बरामद की थी. मौके से 11 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया था. आबकारी विभाग की पांच जिलों की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया था जिसमे सिरोही की टीम शामिल नहीं थी. पुरे प्रकरण में पुलिस पर मिलीभगत के आरोप लगे साथ ही तत्कालीन एसपी पर भी जनप्रतिनिधियों ने मिलीभगत का आरोप लगाया.

इस बीच राज्य सरकार की ओर से जांच के लिए टीम भी सिरोही पहुंची. वहीं अब तक मामले में मुख्य सरगना और सरकारी कारिंदो पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर सिरोही विधायक संयम लोढ़ा ने ट्वीट करते हुए सवाल उठाया है.

ये भी पढ़ें: रनवे से फिर फिसला पायलट का 'प्लेन'...सोलंकी का सरकार पर आरोप...विधायकों की हो रही फोन टैपिंग

विधायक लोढ़ा के इस ट्वीट के कई मायने निकाले जा रहे है. क्या आबकारी विभाग की टीम जिसने तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई की उसके बाद जांच ठंडे बस्ते में चली गई क्योंकि अभी ना मामले के मुख्य सरगना पकड़े गए और ना ही आबकारी के स्थानीय अधिकारियों पर कोई कार्रवाई हुई है. पुलिस की मिलीभगत की जांच करने आई टीम के जयपुर लौटने के बाद भी अब तक कोई सरकारी कारिंदों पर कार्रवाई नहीं हुई है.

सिरोही. शराब तस्करी प्रकरण (Sirohi liquor smuggling case) में जिस प्रकार से पुलिस की मिली भगत के आरोप लगे और प्रदेश सरकार द्वारा विजिलेंस और एसओजी के दो डीआईजी की टीम बनाकर जांच के किए सिरोही भेजी गई. टीम 5 दिन की जांच करने के बाद जयपुर लौट गई. वहीं अब इस प्रकरण में सिरोही विधायक संयम लोढ़ा (MLA Sanyam Lodha Tweet) ने ट्वीट करते हुए आबकारी विभाग की कार्रवाई और जांच पर सवाल उठाए है.

MLA Sanyam Lodha Tweet, Sirohi liquor smuggling case
सिरोही शराब प्रकरण पर विधायक लोढ़ा ने फिर उठाए सवाल

क्या है पूरा मामला-
जिले के भुजेला में 30 मई को आबकारी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब तस्करी के अड्डे को पकड़ा था और भारी मात्रा में हरियाणा निर्मित शराब बरामद की थी. मौके से 11 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया था. आबकारी विभाग की पांच जिलों की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया था जिसमे सिरोही की टीम शामिल नहीं थी. पुरे प्रकरण में पुलिस पर मिलीभगत के आरोप लगे साथ ही तत्कालीन एसपी पर भी जनप्रतिनिधियों ने मिलीभगत का आरोप लगाया.

इस बीच राज्य सरकार की ओर से जांच के लिए टीम भी सिरोही पहुंची. वहीं अब तक मामले में मुख्य सरगना और सरकारी कारिंदो पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर सिरोही विधायक संयम लोढ़ा ने ट्वीट करते हुए सवाल उठाया है.

ये भी पढ़ें: रनवे से फिर फिसला पायलट का 'प्लेन'...सोलंकी का सरकार पर आरोप...विधायकों की हो रही फोन टैपिंग

विधायक लोढ़ा के इस ट्वीट के कई मायने निकाले जा रहे है. क्या आबकारी विभाग की टीम जिसने तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई की उसके बाद जांच ठंडे बस्ते में चली गई क्योंकि अभी ना मामले के मुख्य सरगना पकड़े गए और ना ही आबकारी के स्थानीय अधिकारियों पर कोई कार्रवाई हुई है. पुलिस की मिलीभगत की जांच करने आई टीम के जयपुर लौटने के बाद भी अब तक कोई सरकारी कारिंदों पर कार्रवाई नहीं हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.